ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश फिरोजाबादट्रक से कीमती सामना बेचते चालक और क्लीनर पकड़े

ट्रक से कीमती सामना बेचते चालक और क्लीनर पकड़े

मक्खनपुर। हरियाणा से कलकत्ता जा रहे चालक परिचालक ने ट्रक को रोक लिया। उसमें से कीमती सामान निकालकर बेच...

ट्रक से कीमती सामना बेचते चालक और क्लीनर पकड़े
हिन्दुस्तान टीम,फिरोजाबादThu, 02 Aug 2018 07:29 PM
ऐप पर पढ़ें

हरियाणा से कलकत्ता जा रहे चालक परिचालक ने ट्रक को रोक लिया। उसमें से कीमती सामान निकाल कर बेच दिया। ट्रक मालिक ने थाना मक्खनपुर में दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। सुल्तानपुर निवासी जाकिर पुत्र सिकंदर ट्रक चालक है। वह हरियाणा से ट्रक में एलईडी व मोबाइल फोन लेकर कानपुर जा रहा था। उसके साथ इश्हाक पुत्र मोहम्मद उमर क्लीनर था। वह मेवात का रहने वाला है। वह मंगलवार को ट्रक लेकर हरियाणा से चले थे। उनको कलकत्ता जाना था। चालक ने ट्रक को मक्खनपुर के इन्दुमई के समीप रोक दिया। लोगों का वहां पर ट्रक कई घंटो तक खड़ा रहा। ट्रक में जीपीएस सिस्टम लगा हुआ है। ट्रक मालिक ने जीपीएस से पता किया कि ट्रक वहां पर काफी देर से खड़ा है। वहां पर चालक व क्लीनर ने ट्रक से कीमती सामान निकाल कर बेच दिया। ट्रक में जीपीएस सिस्टम लगा होने के कारण उसकी गतिविधि मालिक चेक कर रहा था। एक ही स्थान पर चार घंटों तक ट्रक के खड़ा होने पर वह हैरत में पड़ गया। वह वहां से चल दिया। ट्रक मालिक साजिद पुत्र मोहम्मद अख्तर निवासी सुराया नूर हरियाणा बुधवार की शाम वह मक्खनपुर पहुंच गया। उस समय भी ट्रक वहीं पर खड़ा हुआ था। मालिक ने दोनों को पकड़ लिया। उनको पुलिस के हवाले कर दिया। मालिक ने थाने में दोनों के खिलाफ तहरीर दी है। उसका कहना है कि चालक क्लीनर ने ट्रक से कीमती सामान निकाल कर बेचा है। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें