ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश फिरोजाबादबुद्घ के विचार दुनिया को देते हैं नवीन दिशा

बुद्घ के विचार दुनिया को देते हैं नवीन दिशा

फिरोजाबाद। कठफोरी में युवा सम्यक सोसाइटी के तीसरे स्थापना दिवस पर सदस्यों ने गरीबों के उत्थान के लिए कार्य करने का संकल्प...

बुद्घ के विचार दुनिया को देते हैं नवीन दिशा
हिन्दुस्तान टीम,फिरोजाबादFri, 02 Feb 2018 11:28 PM
ऐप पर पढ़ें

कठफोरी में युवा सम्यक सोसाइटी के तीसरे स्थापना दिवस पर सदस्यों ने गरीबों के उत्थान के लिए कार्य करने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में तिब्बत से आए बौद्ध भिक्षुओं ने लोगों को अहिंसा की शिक्षा दी और सदैव बुद्ध के बताए रास्ते का स्मरण करने का आह्वान किया। पार्थ मैरिज होम ग्राम कठफोरी में शुक्रवार को सम्यक सोसाइटी के स्थापना दिवस पर गरीबों के स्वास्थ व उनके इलाज में उनका सहारा बनने पर विस्तार से चर्चा की गई। सोसाइटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी शाक्य ने कहा कि लोग कैंसर जैसी बीमारी से ग्रसित होकर अपना इलाज भी नहीं करा पाते हैं। ऐसे में हम लोगों के इलाज में सहारा बनेंगे। कैंसर पीड़ितों के इलाज में सोसाइटी द्वारा मदद की जाएगी। इलाज के अभाव में किसी के साथ अनहोनी न हो। इसके बाद कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में तिब्बत से आए बौद्ध भिक्षु ने लोगों को समरसता का पाठ पढाया। बौद्ध भिक्षु लामा लोबगंज ने भगवान बुद्ध की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलित कर किया। बौद्ध साहित्य भेंट करते हुए शांति के मार्ग पर चलने का आहवान किया। उन्होंने कहा कि जो कार्य युद्ध से नहीं हो सकते वह कार्य बुद्ध के बताये मार्ग से हो सकते है। युद्ध दुनिया को गर्त में ले जाता है तो बुद्ध के विचार दुनिया को नवीन दिशा प्रदान करते है। लोगों को विवेकशील और शीलवान होना चाहिए और अपने व्यवहार में मृदुता लानी चाहिए। कार्यक्रम में राष्ट्रीय प्रभारी डा़ नवल किशोर शाक्य, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष योगेश बघेल, सुरेश शाक्य, जीवाराम शाक्य, डा़ आनंद कुशवाह, डा़ सरिता कुशवाह, नेहा शाक्य, सीमा मौर्य, डा़ राकेश कुशवाह आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें