आवारा गोवंशों को बेरहमी से पीटने का मुकदमा दर्ज
Firozabad News - खेतों में आवारा गोवंशों को बच्चों ने घेरकर बेरहमी से पीटा और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। जसराना थाने में इस मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस वीडियो के आधार पर बच्चों की पहचान कर...

खेतों में आवारा गोवंशों को पहले बच्चों ने घेरकर एकत्रित किया और फिर उनको बेरहमी से पीटा। इसका वीडियो भी बना लिया। अब बच्चों ने इस वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है। मामले में जसराना थाने में इन बच्चों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। वहीं पुलिस वीडियो के आधार पर इनकी शिनाख्त करने में जुटी है। जसराना थाने में अमित चौहान पुत्र शेष कुमार निवासी दिहुली ने मुकदमा दर्ज कराया है कि गांव में आवारा गोवंश फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं। गांव के चार पांच लड़कों ने खेतों में आवारा गोवंश को हांककर भगाया फिर बेरहमी से उनको पीटने लगे। निर्दयता से गांव से ले जाकर जाजूमई नहर को पार कराकर भगाया और इसका वीडियो बनाया। अब वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है।
वीडियो तीन चार दिन पुराना बताया जा रहा है। वीडियो के आधार पर पशुओं के साथ हुई निर्दयता से मारपीट को लेकर थाना जसराना की डायल 112 को फोन कर जानकारी दी। अब मामले में चार से पांच अज्ञात बच्चों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। एसपी देहात ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। वीडियो के आधार पर दोषियों को चिह्नित कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।