
दबंगों ने घर से बुलाकर युवक को पीटा, घायलावस्था में फेंका
संक्षेप: Firozabad News - शिकोहाबाद में मामूली रंजिश को लेकर दबंगों ने एक युवक को घर से बुलाकर बेरहमी से पीट दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। युवक के पिता ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मामले की...
शिकोहाबाद में मामूली रंजिश को लेकर दबंगों ने एक युवक को घर से बुलाकर बेरहमी से पीट दिया। जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल के पिता ने आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कराया है। हरिओम वशिष्ठ पुत्र चन्द्रकैलाश निवासी ग्राम जाजूमई हाल निवासी जगदंबा नगर बुढ़रई रोड का कहना है कि उनका बेटा अनुराग उर्फ अमन वशिष्ठ, उसका साला विष्णू पुत्र किरन प्रकाश दीक्षित, चांसू यादव पुत्र मनोज यादव 9 जुलाई को विजय होटल बाई पास रोड नौशहरा खाना खाने के लिए गए थे। उसी समय नवीन यादव उर्फ बाबा पुत्र वीरेन्द्र यादव अपने दो अज्ञात साथियों के साथ होटल में आया।
सीट पर बैठने को लेकर गाली गलौज करने लगा। उस समय लोगों ने समझाकर शांत करा दिया। उसी बात को लेकर आरोपी रंजिश मानने लगा। 21 अगस्त की रात बेटे के दोस्त चासू यादव को हथियार के बल पर दबाव बनाकर उसे गेस्ट हाउस बुला लिया। आरोपियों ने पीड़ित के बेटे को जान से मारने की नीयत से सिर में रॉड मारकर नीचे गिरा लिया। पुलिस ने गोलू, दिवाकर, नवीन यादव व अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




