ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश फिरोजाबादअवैध वसूली पर बिजली दफ्तर भाजपाइयों ने घेरा

अवैध वसूली पर बिजली दफ्तर भाजपाइयों ने घेरा

फिरोजाबाद। बिजली चोरी और मीटर लगाने के नाम पर अवैध वसूली को लेकर भाजपाइयों ने सोमवार को आसफाबाद बिजली घर का घेराव...

अवैध वसूली पर बिजली दफ्तर भाजपाइयों ने घेरा
हिन्दुस्तान टीम,फिरोजाबादMon, 16 Jul 2018 11:55 PM
ऐप पर पढ़ें

बिजली चोरी और मीटर लगाने के नाम पर अवैध वसूली को लेकर भाजपाइयों ने सोमवार को महानगर अध्यक्ष कन्हैया लाल गुप्ता के नेतृतव में आसफाबाद बिजली घर का घेराव किया। भाजपाइयों ने कहा कि आम जन का उत्पीड़न कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अधिकारियों से कहा कि व्यवस्थाओं में यथाशीघ्र सुधार कर लिया जाए। भाजपाई आसफाबाद बिजली घर पर एसडीओ सचिन गुप्ता से मिले। महानगर अध्यक्ष कन्हैयालाल गुप्ता ने कहा कि आए दिन उनके पास मीटर के नाम पर अवैध वसूली के मामले आ रहे हैं। ताजा मामला ओम नगर निवासी एक व्यक्ति का है जिसने विगत कई दिन पूर्व मीटर के लिए अप्लाई किया लेकिन मीटर नहीं लगा, बाद में दलाल से संपर्क कराकर करीब दोगुने रुपये देने पड़े। कन्हैयालाल ने बताया कि जो दलाल सामने आया वो बिजली विभाग का ही लाइनमैन था। बिजली घर पहुंचने पर वह शराब के नशे में मिला। अधिकारियों ने जब उसे तलब किया तो वो सामने आया लेकिन वहां से भाग गया। महानगर अध्यक्ष ने कहा कि इस तरह के तमाम मामले आ रहे हैं। शिवमोहन श्रोतीय, श्री निवास शर्मा, राकेश शंखवार, संजय मिश्रा, अंकित तिवारी, सुरेन्द्र राठौर, निर्मल शर्मा, राधेश्याम यादव, कैलाश ओझा, सोबरन सिंह, रमेश चक, राकेश श्रीवास्तव, अजय सिंह शंखवार आदि मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें