भाजपाइयों ने टूंडला के मंदिरों में किया जलाभिषेक
काशी विश्वनाथ धाम के भव्य स्वरूप का लोकार्पण प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया। वहीं, भारतीय जनता पार्टी के प्रत्येक सेक्टर में भाजपा हाईकान के...

काशी विश्वनाथ धाम के भव्य स्वरूप का लोकार्पण प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया। वहीं, भारतीय जनता पार्टी के प्रत्येक सेक्टर में भाजपा हाईकान के निर्देश पर शिव मन्दिरों में जलाभिषेक किया।
सोमवार को भाजपा पदाधिकारियों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा काशी विश्वनाथ धाम का लोकार्पण करने पर नगर एवं देहात क्षेत्रों के शिव मंदिरों पर भगवान शिव का जलाभिषेक किया। शिव समाधि मंदिर, रामलीला ग्राउंड, टूंडली शिव मंदिर, कच्चा टूंडला, रेलवे कलोनी यज्ञशाला मंदिर, कमल टाकीज, गणेश नगर कलोनी, रामलीला ग्राउंड, शिवपुरी कॉलोनी गली नंबर दो, दुर्गा मंदिर एटा रोड टूंडला आदि मंदिरों के अलावा देहात क्षेत्रों में पूजा-अर्चना की गई। नगर अध्यक्ष रूपेश शुक्ला, योगेन्द्र सिंह चौहान, सशील पौनिया, दुष्यन्त जादौन, लोकेश जादौन, आकाश शर्मा, वृंदावन गुप्ता, रामतीर्थ चक, राजन निषाद, प्रदीप जैन, आंसू चक, आदित्य जैन, राजीव जैन, हनुमंत बघेल, दीपक ठेनुआ आदि भाजपाई उपस्थित रहे। इसी क्रम में विधायक प्रेमपाल सिंह धनगर ने वन खंडेश्वर महादेव मंदिर लतीफपुर कोटला पर भगवान शिव का रुद्राभिषेक किया। शैलेन्द्र प्रताप सिंह, शिलेन्द्र प्रधान बरतरा, हरपाल सिंह, मनोज कुमार, पंडित मुन्नालाल, उदय प्रताप सिसोदिया, अरविंद कुमार, संतोष सिंह, भुवनेश कुमार, मनोज कुमार, मुनेंद्र कुमार प्रधान आदि उपस्थित रहे।
