ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश फिरोजाबादटीमें बनें छह दिन बीते, शुरू न हो सका इकाइयों का सर्वे

टीमें बनें छह दिन बीते, शुरू न हो सका इकाइयों का सर्वे

फिरोजाबाद। टीम गठित हुए छह दिन बीत गए। लेकिन कांच नगरी में अपंजीकृत इकाइयों का स्थलीय सर्वे शुरु नहीं हो सका...

टीमें बनें छह दिन बीते, शुरू न हो सका इकाइयों का सर्वे
हिन्दुस्तान टीम,फिरोजाबादWed, 12 Sep 2018 06:57 PM
ऐप पर पढ़ें

टीम गठित हुए छह दिन बीत गए। लेकिन कांचनगरी में अपंजीकृत इकाइयों का स्थलीय सर्वे शुरु नहीं हो सका है। प्रशासन की बनाई हुई टीमों में शामिल अफसरों को डीएम के आदेश, निर्देशों की परवाह नहीं रही। सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर फिरोजाबाद में सरकारी रिकार्ड से बाहर संचालित हो रहीं इकाइयों का सर्वे कराने का निर्णय प्रशासन ने लिया था। इस संबंध में डीएम नेहा शर्मा द्वारा छह सितंबर को चार टीम गठित की गईं थीं। प्रत्येक टीम में उद्योग विभाग, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, श्रम विभाग के चार-चार अधिकारियों को शामिल किया गया था। डीएम ने कुल मिला कर 16 अफसरों को शहर फिरोजाबाद टीटी जोन में शामिल आसपास के इलाकों में प्रदूषणकारी व अप्रदूषणकारी संचालित इकाइयों के स्थलीय सर्वे का जिम्मा सौंपा था। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को एक सप्ताह में सर्वे रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए थे। यह अवधि गुरुवार को समाप्त होने जा रही है। लेकिन हैरानी की बात तो यह है कि चार में से किसी भी टीम ने अभी तक फील्ड का रुख नहीं किया है। टीम में शामिल कोई भी अधिकारी इकाइयों के निरीक्षण के लिए क्षेत्र में नहीं निकल सका है। ऐसे में जाहिर है कि कागजी आंकड़ों के आधार पर सर्वे रिपोर्ट तैयार कर डीएम के समक्ष प्रस्तुत कर दी जाएगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें