ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश फिरोजाबादशहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मंडी पर विशेष टीकाकरण शुरू

शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मंडी पर विशेष टीकाकरण शुरू

विशेष टीकाकरण अभियान का शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मंडी समिति पर सीएमओ डा. उमेश कुमार त्रिपाठी ने फीता काटकर...

शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मंडी पर विशेष टीकाकरण शुरू
हिन्दुस्तान टीम,एटाSun, 15 Jan 2023 08:40 PM
ऐप पर पढ़ें

विशेष टीकाकरण अभियान का शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मंडी समिति पर सीएमओ डा. उमेश कुमार त्रिपाठी ने फीता काटकर किया। इसके बाद उन्होंने शहरी पीएचसी पर बने केंद्र पर जन्म से पांच वर्षतक के बच्चों को डोज पिलाई।

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. रामसिंह ने बताया कि रविवार से शहरी विशेष टीकाकरण अभियान का शुभारंभ हुआ है। अभियान में शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मंडी समिति, नगला पोता शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, मेडिकल कालेज महिला विंग में बच्चों को छूटी हुई डोज लगाई जाएगी। उन्होंने बताया कि अभियान के दौरान अब तक जिले में पांच हजार से अधिक बच्चों को छूटी हुई डोज पिलाई जा चुकी है। इससे 626 बच्चों को पूरी डोज लग चुकी है। इसके साथ ही 787 बच्चों को नियमित टीकाकरण में लगने वाली सभी डोज लगाई जा चुकी है। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी ने बताया कि विशेष टीकाकरण अभियान में शहरी क्षेत्र के तीन केंद्रों पर छह दिन लगातार छूटे बच्चों को डोज लगाने का कार्य होगा। अभियान शुभारंभ के दौरान 2.79 लाख बच्चों को छूटी हुई डोज लगाई जाएगी।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें