Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़फिरोजाबादAudio of labor leader threatening factory supervisor goes viral

फैक्ट्री के सुपरवाइजर को धमकाते श्रमिक नेता का ओडियो वायरल

औद्योगिक इकाई में कामगारों के मामले को लेकर कथित श्रमिक नेता का ऑडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें श्रमिक नेता एक कांच फैक्ट्री के...

फैक्ट्री के सुपरवाइजर को धमकाते श्रमिक नेता का ओडियो वायरल
Newswrap हिन्दुस्तान, फिरोजाबादFri, 2 Aug 2024 06:55 PM
share Share

फिरोजाबाद। औद्योगिक इकाई में कामगारों के मामले को लेकर कथित श्रमिक नेता का ऑडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें श्रमिक नेता एक कांच फैक्ट्री के सुपरवाइजर को धमका रहा है। कांच नगरी के उद्योग जगत में शुक्रवार को यह ओडियो चर्चा का विषय बना हुआ है।

सोशल मीडिया पर वायरल हुए ऑडियो में श्रमिक नेता एक फैक्ट्री के सुपरवाइजर को धमकाने की बात कर रहा है। ऑडियो में फैक्ट्री के एचआर को गोली मारने तक की बात भी कही गई है। जिस पर सुपरवाइजर की श्रमिक नेता से तीखी हॉट टॉक भी होती नजर आ रही है। ऑडियो में श्रमिक नेता कह रहा है कि तुम्हारा एचआर भगवान परमात्मा नहीं हो गया है। गोली वापस नहीं लौट आएगी। वहीं सुपरवाइजर श्रमिक नेता से कह रहा है कि आखिर तुम कितनों को मारोगे।

सुपरवाइजर और कथित श्रमिक नेता के ऑडियो में प्रशासन और श्रम विभाग के अधिकारियों को लेकर कई तरह की बातें कहीं गई है। ऑडियो में श्रमिक नेता यह कहता हुआ नजर आ रहा है कि फिरोजाबाद के किसी अधिकारी में तो दम नहीं वह उसके मामले में कुछ हस्तक्षेप कर सके।

ऑडियो में राहुल, केडी, मोनू, भानु सहित कई श्रमिकों के नाम भी लिए जा रहे हैं। श्रमिक नेता और सुपरवाइजर की बातचीत का यह ऑडियो टूंडला टोल प्लाजा के पास स्थित एक फैक्ट्री का बताया गया है। ऑडियो में श्रमिक नेता से बातचीत कर रहा सुपरवाइजर इसी फैक्ट्री में कार्यरत बताया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें