ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश फिरोजाबादकांच नगरी के शिल्पियों को मिलेगा सामाजिक सुरक्षा कवर

कांच नगरी के शिल्पियों को मिलेगा सामाजिक सुरक्षा कवर

कांच नगरी के शिल्पकारों को सामाजिक सुरक्षा कवर प्रदान किया जाएगा। केंद्र सरकार की सामाजिक सुरक्षा स्कीम के तहत शिल्पकारों का दुर्घटना बीमा किया जाएगा। योजना का लाभ सिर्फ पंजीकृत शिल्पकारों को ही मिल...

कांच नगरी के शिल्पियों को मिलेगा सामाजिक सुरक्षा कवर
हिन्दुस्तान टीम,फिरोजाबादMon, 19 Nov 2018 05:29 PM
ऐप पर पढ़ें

कांच नगरी के शिल्पकारों को सामाजिक सुरक्षा कवर प्रदान किया जाएगा। केंद्र सरकार की सामाजिक सुरक्षा स्कीम के तहत शिल्पकारों का दुर्घटना बीमा किया जाएगा। योजना का लाभ सिर्फ पंजीकृत शिल्पकारों को ही मिल सकेगा।

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना के तहत बीमा कराने वाले हस्तशिल्पी को सालाना प्रीमियम अंशदान के रूप में सिर्फ 80 रुपये देने होंगे। शिल्पी के प्रीमियम की शेष धनराशि केंद्र व राज्य सरकार द्वारा प्रदान की जाएगी। शिल्पियों का बीमा समूह के रूप में किया जाएगा। प्रत्येक समूह में 25- 25 हस्तशिल्पी शामिल होंगे।

शिल्पियों को यह मिलेगा लाभ

फिरोजाबाद। स्कीम के तहत हस्तशिल्पियों का बीमा एक साल को किया जाएगा। अगले साल लाभार्थी को अपने बीमा का नवीनीकरण कराना होगा। इस अवधि में बीमित लाभार्थी की सामान्य या दुर्घटना में मृत्यु होने पर उसके परिजनों को एक लाख 50 हजार रुपये की धनराशि प्रदान की जाएगी। वहीं गंभीर घायल होने पर 75 हजार रुपये की धनराशि दिए जाने का प्रावधान किया गया है।

प्रीमियम भरने तक मिलता रहेगा लाभ

फिरोजाबाद। जब तक शिल्पी अपने बीमा का प्रीमियम भरेगा। तब तक उसे स्कीम का लाभ मिलता रहेगा। अन्यथा की स्थिति में योजना का लाभ नहीं मिल सकेगा।

नगर में बीमा पंजीकरण शिविर आज

फिरोजाबाद। नगर के शिल्पकारों को बीमा पंजीकरण शिविर सोमवार को पूर्वाह्न 11 बजे श्रीगणेश हैंडीक्राफ्ट सेक्टर एक, सुहाग नगर पर लगाया जाएगा। जहां पर शिल्पियों के आवेदन की औपचारिकताएं पूर्ण कराई जाएंगी।

बोले विकास आयुक्त..

-कांच नगरी के शिल्पकारों की सामाजिक सुरक्षा के लिए यह अच्छी योजना है। पंजीकृत शिल्पकार बीमा को अपना आवेदन फार्म भर सकते हैं। विकास आयुक्त हस्तशिल्प द्वारा पंजीकृत सभी शिल्पियों को स्कीम का लाभ मिल सकेगा।

- लल्ला राम, सहायक निदेशक,

विकास आयुक्त हस्तशिल्प कार्यालय आगरा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें