ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश फिरोजाबादकोरोना से बचाव को वैक्सीन लगवाने पहुंचें अस्पताल

कोरोना से बचाव को वैक्सीन लगवाने पहुंचें अस्पताल

कोरोना टीका उत्सव के अंतर्गत सीएल जैन कॉलेज के एनएसएस वॉलिंटियर्स ने मलिन बस्ती हिमायूंपुर में डोर टू डोर जाकर कोविड-19 टीकाकरण के लिए जागरूक किया।...

कोरोना से बचाव को वैक्सीन लगवाने पहुंचें अस्पताल
हिन्दुस्तान टीम,फिरोजाबादTue, 13 Apr 2021 06:11 PM
ऐप पर पढ़ें

कोरोना टीका उत्सव के अंतर्गत सीएल जैन कॉलेज के एनएसएस वॉलिंटियर्स ने मलिन बस्ती हिमायूंपुर में डोर टू डोर जाकर कोविड-19 टीकाकरण के लिए जागरूक किया। वालंटियर्स ने लोगों के मन में उठ रही कई प्रकार की भ्रांतियों को दूर किया और उन्हें टीका लगवाने के लिए प्रेरित किया।

एनएसएस के जिला नोडल अधिकारी एवं सीएल जैन कॉलेज केअसिस्टेंट प्रोफेसर नवीन माहेश्वरी ने बताया कि कॉलेज में स्थापित कोविड-19 टीकाकरण पंजीकरण हेल्प डेस्क पर एनएसएस वॉलिंटियर्स सुभाषिनी गोस्वामी, रिया तिवारी, शिप्रा, श्रुति मेरोठिया, मंतशा अब्बास ने रजिस्ट्रेशन किया। मलिन बस्ती हिमायूंपुर में डोर टू डोर कैंपेन चलाया। कॉलेज के कई प्राध्यापकों ने भी कोरोना टीका के लिए पंजीकरण कराया। इस अभियान को गति देने के लिए प्राचार्या डॉ.उषा सिंह, पूर्व प्राचार्य डॉ.उदयराज सिंह ने भी प्रेरित किया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें