ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश फिरोजाबादसाथी को छोड़ने पर भी ठंडा नहीं हुआ वकीलों का गुस्सा

साथी को छोड़ने पर भी ठंडा नहीं हुआ वकीलों का गुस्सा

फिरोजाबाद। एसओ की पिटाई मामले के आरोपी भाजपा नेता के घर दबिश देकर उसके अधिवक्ता भाई को उठाने के विरोध में सदर तहसील के वकील दूसरे दिन भी हड़ताल पर...

साथी को छोड़ने पर भी ठंडा नहीं हुआ वकीलों का गुस्सा
हिन्दुस्तान टीम,फिरोजाबादSat, 17 Feb 2018 08:06 PM
ऐप पर पढ़ें

एसओ की पिटाई मामले के आरोपी भाजपा नेता के घर दबिश देकर उसके अधिवक्ता भाई को उठाने के विरोध में सदर तहसील के वकील दूसरे दिन भी हड़ताल पर रहे। जिसके चलते वादकारी इधर से उधर भटकते रहे। आरोपी भाजपा नेता उदय ठाकुर के प्रकरण में दबिश के दौरान घर से उठाए गए अधिवक्ता भानु प्रताप सिंह को हालांकि पुलिस ने छोड़ दिया है लेकिन वकीलों का गुस्सा अभी शांत नहीं हुआ। वे पुलिसिया कार्रवाई के विरोध में दूसरे दिन हड़ताल पर रहे। शनिवार को सदर तहसील पहुंचे अधिवक्ताओं ने एसडीएम सदर एवं तहसीलदार के कोर्ट का बहिष्कार किया। हालांकि रजिस्ट्री दफ्तर में कामकाज सामान्य रूप से चलता रहा। इससे बैनामा पंजीकरण की प्रक्रिया बाधित नहीं हुई। इधर वकीलों के कार्य बहिष्कार के चलते उपजिलाधिकारी व तहसीलदार सदर की अदालत में वादकारियों के मुकदमों की पैरवी नहीं हो सकी। जिसके कारण वादकारी इधर से उधर काफी देर तक भटकते रहे। जब अधिवक्ताओं ने पैरवी से इनकार कर दिया तो वादकारी अदालत में चल रहे मामलों में अगली तारीख लेकर घर लौट गए। दूसरी ओर वकीलों ने बैठक कर एसओ पिटाई मामले में निर्दोष अधिवक्ता को घर से उठाए जाने की कार्रवाई को निंदनीय बताया। उन्होंने दोषी पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग प्रशासन से की। विरोध करने वालों में रेवेन्यू बार एसोसिएशन अध्यक्ष हरीबाबू यादव, विजय प्रकाश यादव, मुनेश पाल सिंह, प्रमोद श्रीवास्तव, अशोक कुमार शर्मा, वीरेन्द्र पाल सिंह, नरेन्द्र पाल सिंह, चरन सिंह यादव, महावीर सिंह राजपूत, दरवेन्द्र सिंह यादव, ब्रह्म स्वरूप शर्मा, रामहंस यादव, भंवर सिंह बघेल, लक्ष्मीनारायन आदि अधिवक्ता शामिल रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें