पंचायत भवन तक कच्चा मार्ग देख डिप्टी डायरेक्टर नाराज
Firozabad News - फिरोजाबाद में उपनिदेशक पंचायत ने शनिवार को पंचायती राज विभाग की समीक्षा की। उन्होंने दो ग्राम पंचायतों का निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं में सुधार के निर्देश दिए। व्यक्तिगत शौचालय की प्रगति पर नाराजगी...

फिरोजाबाद। शनिवार को उपनिदेशक पंचायत आगरा मंडल ने पंचायती राज विभाग की समीक्षा की। इस दौरान दो ग्राम पंचायतों का भी निरीक्षण किया एवं व्यवस्थाएं सुधारने के निर्देश दिए। डिप्टी डायरेक्टर पंचायत आगरा मंडल संजय यादव ने पंचायती राज विभाग की समीक्षा की। डीपीआरओ, एडीपीआरओ, डीपीएम, डीसी एवं एडीओ पंचायत के साथ में समीक्षा कर उन्होंने विभागीय योजनाओं के संबंध में जानकारी ली। समीक्षा के दौरान व्यक्तिगत शौचालय की प्रगति पर नाराजगी जाहिर की।
इस वर्ष मात्र 39 फीसद प्रगति मिलने पर एक सप्ताह में इसे सुधारने के निर्देश दिए। वहीं पंचम एवं 15 वें वित्त में तेजी से कार्य करने के अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए। गांव कोटकी में पंचायत भवन को देखा, जहां पर सभी व्यवस्थाएं ठीक मिलीं। सामुदायिक शौचालय भी संचालित मिला। वहीं पचोखरा के निरीक्षण के दौरान पंचायत भवन तक मार्ग कच्चा होने एवं गंदा होने पर नाराजगी व्यक्त की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।