Notification Icon

पैर फिसलने से बंबा में डूबने से किशोर की मौत

बंबा किनारे शौच करते समय अचानक पैर फिसलने से किशोर डूबने लगा। मौजूद दोस्तों एवं अन्य लोगों के शोर मचाने पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने बंबा में कूदकर...

Newswrap हिन्दुस्तान, फिरोजाबादFri, 2 Aug 2024 06:55 PM
share Share

फिरोजाबाद। बंबा किनारे शौच करते समय अचानक पैर फिसलने से किशोर डूबने लगा। मौजूद दोस्तों एवं अन्य लोगों के शोर मचाने पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने बंबा में कूदकर किशोर को बाहर निकाला। गंभीरावस्था में पुलिस एवं अन्य लोग किशोर को सीएचसी लेकर आए जहां चिकित्सक ने उसे मृत घो​षित कर​ दिया। किशोर की मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

​शिव सिंह का 15 वर्षीय पुत्र सुशांत सिंह अपने दोस्त शेखर एवं अन्य दोस्तों के साथ अपने गांव नवादा से पटीकरा पुल पर टहलने को आया था। तभी शौच के लिए चला गया और वह बंबा के सहारे शौच को बैठ गया। इसी दौरान अचानक उसका पैर फिसलने लगा और वह बंबा में गिरकर डूबने लगा। दोस्तों ने अपने साथी को डूबता हुआ देखा तो शोर मचा दिया।

शोरगुल मचने पर अन्य लोगों के साथ पटीकरा पुल पर मौजूद पुलिसकर्मी भी आ गए। पुलिसकर्मियों ने बंबा में कूदकर किशोर को काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला। किशोर को बाहर निकालकर जहां पुलिसकर्मियों ने उपचार के लिए अस्पताल ​भिजवाया वहीं जानकारी मिलने पर परिजन भी मौके पर पहुंच गए। अस्पताल में चिकित्सक ने किशोर को मृ​त घो​​षित कर दिया। थाना प्रभारी अंजीश कुमार सिंह ने बताया कि बंबा में डूबने से एक किशोर की मौत हुई है। परिजनों ने शौच के दौरान पैर फिसलने की बात बताई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। कार्रवाई की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें