ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश फिरोजाबादपीएम के सेफ हाउस पर तैयार रहेंगी चिकित्सकीय टीमें

पीएम के सेफ हाउस पर तैयार रहेंगी चिकित्सकीय टीमें

कासगंज में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 11 फरवरी के यहां आगमन को लेकर स्वास्थ विभाग में तैयारी में जुट गया है। प्रधानमंत्री के मंच पर रहने वाले...

पीएम के सेफ हाउस पर तैयार रहेंगी चिकित्सकीय टीमें
हिन्दुस्तान टीम,आगराTue, 08 Feb 2022 05:05 PM
ऐप पर पढ़ें

कासगंज में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 11 फरवरी के यहां आगमन को लेकर स्वास्थ विभाग में तैयारी में जुट गया है। प्रधानमंत्री के मंच पर रहने वाले स्थानीय नेताओं की कोरोना जांच की जाएगी। इसके अलावा सभा स्थल के पास चिकित्सकों के दल मौजूद रहेंगे। प्रधानमंत्री के आगमन की तैयारी के चलते मुख्य चिकित्सा अधिकारी अनिल कुमार एवं डिप्टी सीएमओ अविनाश कुमार ने सभा स्थल पर चिकित्सा इंतजाम बेहतर रखने के लिए तैयारी शुरू कर दी है। डिप्टी सीएमओ ने बताया कि सेफ हाउस पर एंबुलेंसों और चिकित्सकों की टीम पूरी तरह से तैयार रहेगी। इसके अलावा मंच पर रहने वाले स्थानीय नेताओं की कोविड-19 एंटीजन से जांच की जाएगी। जांच में जिनकी रिपोर्ट नेगेटिव होगी, वह प्रवेश कर सकेंगे। स्वास्थ्य विभाग की और से की जा रही तैयारियों की एक विस्तृत रिपोर्ट जिलाधिकारी को प्रेषित की जाएगी।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें