खेलकूद में विजेता खिलाड़ियों को किया सम्मानित
Firozabad News - शिकोहाबाद के गार्डेनिया इंटर कॉलेज में 5 दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन हुआ। विभिन्न खेलों में जूनियर और सीनियर वर्ग के छात्रों ने भाग लिया। विजेताओं को शील्ड और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया...

शिकोहाबाद। गार्डेनिया इंटर कालेज में 5 दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का शनिवार को समापन हो गया। जूनियर बालिका खो खो प्रथम ब्लैक कोबरा टीम, द्वितीय मारिया गोलडन चैंम्प, तृतीय परफेक्ट क्वीन टीम, 3 हजार मीटर रेस सीनियर बालक वर्ग में विनोद प्रथम, संतोष द्वितीय, सुनील तृतीय, सीनियर बालिका वर्ग 3 हजार मीटर रेस में मुस्कान प्रथम, नम्रता द्वितीय, साधना तृतीय, जूनियर बालक में 3 हजार मीटर दौड़ में पीयूष प्रथम, अर्श अली द्वितीय, जतिन तृतीय, जूनियर बालिका वर्ग में अनवी प्रथम, दिया द्वितीय, तान्या तृतीय रही। सीनियर बालक गोला फेंक दीपांशु प्रथम, बादल द्वितीय, हर्षवर्धन तृतीय, सीनियर बालिका वर्ग में अक्षिता प्रथम, तावया द्वितीय, दिव्या तृतीय, जूनियर बालक गोला फेंक अमित प्रथम, नवनीत द्वितीय, पवन तृतीय, जूनियर बालिका गोला फेंक में नंदनी प्रथम, मारिया द्वितीय, श्रष्टी तृतीय, जूनियर बालक खो-खो में यूपी योद्धा प्रथम, ब्लैक पैंथर टीम द्वितीय, 250 मीटर रेस में सुमित प्रथम, आयुष द्वितीय, विरांश तृतीय, वही जूनियर बालिका वर्ग में यूनिक ग्रुप रही।
वहीं बालक वर्ग में स्पार्क ग्रुप विजेता बना। सभी विजेता खिलाड़ियों को विद्यालय के प्रबंधक भूपेंद्र यादव, प्रधानाचार्य विपनेश यादव ने शील्ड व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। अंत में प्रबंधक ने कहा कि खिलाड़ियों ने खेल में अपना सर्वोत्तम दिया है वह विजेता बने हैं। जो छात्र असफल हुए हैं उन्हें आगे बेहतर प्रयास करने होंगे। निरंतरता से सफलता अवश्य मिलती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।