30 Muslim Youths Arrested for Disturbance Post Barawafat Procession in Firozabad बारावफात के जुलूस में हुड़दंग पर 30 जेल भेजे, 5 पुलिसकर्मी निलंबित, Firozabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsFirozabad News30 Muslim Youths Arrested for Disturbance Post Barawafat Procession in Firozabad

बारावफात के जुलूस में हुड़दंग पर 30 जेल भेजे, 5 पुलिसकर्मी निलंबित

Firozabad News - फिरोजाबाद में बारावफात के जुलूस के बाद 30 मुस्लिम युवकों को गिरफ्तार किया गया है, जिन्होंने गैर-परंपरागत मार्ग पर जुलूस निकालकर हुड़दंग किया। पुलिस ने उनके पास से 14 मोटरसाइकिलें सीज की हैं। मामले में...

Newswrap हिन्दुस्तान, फिरोजाबादSun, 7 Sep 2025 02:06 AM
share Share
Follow Us on
बारावफात के जुलूस में हुड़दंग पर 30 जेल भेजे, 5 पुलिसकर्मी निलंबित

फिरोजाबाद। थाना उत्तर, दक्षिण, रामगढ़ एवं रसूलपुर पुलिस टीम की संयुक्त कार्यवाही में 5 सितम्बर को बारावफात के जुलूस की समाप्ति के बाद गैरपरम्परागत मार्ग पर जुलूस निकालकर हुडदंग करने के मामले में 30 मुस्लिम युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। उनके पास से 14 मोटरसाइकिलें सीज की हैं। ड्यूटी के दौरान लापरवाही बरतने पर विभिन्न थानों के पांच पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है। इसके अलावा थाना उत्तर पुलिस ने मामले मे 60 से 70 लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में हुड़दंग करने का मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है। बारावफात के जुलूस के बाद 40 से 50 नवयुवकों ने शुक्रवार को गैरपरम्परागत मार्ग से वापस आना शुरू कर दिया।

इन युवकों द्वारा नारेबाजी की गई और हुड़दंग किया। इसका वीडियो जैसे ही वायरल हुआ तो पुलिस अधिकारियों ने कार्रवाई शुरू कर दी। थाना उत्तर पुलिस द्वारा वीडियो के आधार पर तत्काल कार्यवाही करते हुए लोगों को चिह्नित किया। इसमें थाना उत्तर पर 525/25 धारा 223(क)/126(2) बीएनएस के तहत मुकदमा पंजीकृत किया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित ने वीडियो के आधार पर अभियुक्तों की गिरफ्तारी को अपर पुलिस अधीक्षक नगर रविशंकर प्रसाद के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी नगर अरुण कुमार चौरसिया के नेतृत्व में थाना उत्तर पर 3 पुलिस टीमों का गठन किया। इसमें थाना उत्तर पुलिस टीम ने वीडियो के आधार पर 30 अभियुक्तों को तीन अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार किया। इनके पास से 14 मोटर साइकिलों भी जब्त की गईं। आरोपियों को शनिवार को जेल भेज दिया और बाइकों को सीज कर दिया। वहीं, बारावफात की ड्यूटी के दौरान लापरवाही बरतने पर विभिन्न थानों में तैनात पुलिसकर्मियों को एसएसपी ने निलंबित कर दिया है। एसपी सिटी ने बताया कि चौराहों पर ड्यूटी पर लगे उपनिरीक्षक हरीनंदन सिंह, मुख्य आरक्षी रामकिशन, मुख्य आरक्षी भूपेंद्र, मुख्य आरक्षी मनोज कुमार, आरक्षी अंकित कुमार को लापरवाही के चलते निलंबित किया है। हाथ जोड़कर माफी मांगते रहे आरोपी आरोपियों को हुड़दंग करने के बाद जब पुलिस ने गिरफ्तार किया तो वे माफी मांगने लगे। थाने में पुलिस अभिरक्षा में हाथ जोडकर खड़े रहे। हालांकि जिस तरह से आरोपियों द्वारा हुड़दंग किया गया था उसको लेकर पुलिस ने किसी को माफी नहीं दी। जेल जाते समय कान पकड़कर निकले जब आरोपियों को जेल भेजा जा रहा था तो आरोपियों ने अपने कान पकड़ रखे थे। सभी आरोपी लड़खड़ाकर पुलिस की गाड़ी में चढ़ते हुए दिखाई दे रहे थे। आरोपियों को अपने किए का पछतावा था। आरोपियों ने पुलिस ने सख्ती के साथ पूछताछ की तब जाकर उनके 30 साथियों को गिरफ्तार किया। अन्य आरोपियों की तलाश तेज कर दी है। एसआरके कालेज के सामने किया था हंगामा बारावफात के जुलूस के बाद अचानक से 60 से 70 युवकों द्वारा हंगामा करते हुए अपनी बाइकों को गैर परंपरागत मार्ग पर मोड़ दिया था। एसआरके कालेज के सामने जुलूस के युवकों ने रुककर जमकर नारेबाजी की थी। आपत्तिजनक नारेबाजी के दौरान लोगों द्वारा भीड़ का वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था। मार्ग काफी देर तक इनके नारेबाजी से अवरुद्ध रहा लेकिन युवकों द्वारा लगातार नारेबाजी की जाती रही थी। नारेबाजी के चलते और जाम के बीच लोग अपने जरूरी कामों के लिए भी नहीं जा पा रहे थे। इसकी शिकायत पुलिस तक पहुंची और आपत्तिजनक नारेबाजी और हंगामे के वीडियो सोशल मीडिया से पुलिस को मिले तो तत्काल हुड़दंग करने वालों पर कार्रवाई तय कर उनकी गिरफ्तारी शुरू कर दी थी। पुलिस ने इन अभियुक्तों पर की है कार्रवाई इमरान (28) पुत्र राजुद्दीन नि0 ग्राम बैंदी थाना उत्तर, समीर (20) पुत्र जमील निवासी बारह बीघा थाना रामगढ, फैजान (19) पुत्र भूरे निवासी लालपुर थाना रामगढ, मौसीन (18) पुत्र इकरार निवासी लालपुर थाना रामगढ, जाहिद (24) पुत्र शाबिर निवासी नई बस्ती किशन पाल वाली गली थाना दक्षिण, साहिल (18) पुत्र जहीर निवासी लेवर कालोनी थाना लाइनपार, अनस (18) पुत्र अलाउद्दीन निवासी लेवर कालोनी थाना लाइनपार, समीर (18) पुत्र शाविर निवासी ताडो वाली बगिया थाना रामगढ, आतिफ (18) पुत्र मुस्तकीम निवासी नगला बरी थाना रामगढ, सोइब (20) पुत्र इरफान निवासी मसरुरगंज थाना रसूलपुर, अदीलउद्दीन (25) पुत्र सकीलउद्दीन निवासी कटरा पठानान शाही मस्जिद थाना दक्षिण, सोहिल (20) पुत्र मौहम्मद जमील निवासी आकाशवाणी थाना रामगढ, सोइब (20) पुत्र सरीश खान निवासी नैनी ग्लास थाना रसूलपुर, सहवाज (18) पुत्र मुन्ने अली निवासी चिश्तीनगर रामगढ, फैजान (20) पुत्र रियाजुद्दीन निवासी मसरूर गंज थाना रसूलपुर, आमिर (21) पुत्र नौसाद निवासी रसूलपुर टंकी के पास थाना रसूलपुर, फरहान (19) पुत्र खालिद निवासी कोहिनूर रोड थाना रामगढ, जीशान (18) पुत्र रियाजुद्दीन निवासी कोहिनूर रोड थाना रामगढ, फैजान (18) पुत्र युनूस निवासी कोहिनूर रोड थाना रामगढ, अलसैफ (19) पुत्र मोहम्मद सलीम निवासी कोहिनूर रोड, समीर (18) पुत्र रफीक निवासी कोहनूर रोड, जुल्फिकार (24) पुत्र सकील निवासी मसरूरगंज, फुरकान (20) पुत्र याशीन निवासी मसरूरगंज थाना उत्तर, अनस (18) पुत्र अमन निवासी किशन पान वाली गली नई बस्ती थाना दक्षिण, अदनान सामी (22) पुत्र मोहम्मद सलीम निवासी नूरनगर थाना रामगढ, सलमान (18) पुत्र लाला निवासी कटरा मोहल्ला तकीया चौराहा थाना एत्मादपुर आगरा, गुड्डा (18) पुत्र असफाक खान निवासी कटरा मोहल्ला तकिया चौराहा थाना एत्मादपुर आगरा, सलमान (18) पुत्र रियाजुद्दीन निवासी आकाशवाणी रोड रामगढ़, शमशाद अली (21) पुत्र माजिद अली निवासी चिश्तीनगर रामगढ, इमरान अली (23) पुत्र मुन्ने अली निवासी चिश्तीनगर को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। इनसेट इनसेट इन्होंने हुड़दंग करने वालों को पकड़ा प्रभारी निरीक्षक संजुल पाण्डेय थाना उत्तर, उप निरीक्षक सुनील कुमार उप निरीक्षक विजय गोस्वामी अनुज कुमार तिवारी, उप निरीक्षक अरुण कुमार, उप निरीक्षक रितिक शर्मा थाना उत्तर, उप निरीक्षक स्वप्निल कश्यप थाना उत्तर, हैड कांस्टेबल नीलेश कुमार, हैड कांस्टेबल संदीप सिंह, कांस्टेबल सुमित कुमार, कुलदीप कुमार, योगेन्द्र सिंह, योगेश कुमार दीक्षित, कांस्टेबल कैलाश कान्त गौतम, हैड कांस्टेबल विवेक कुमार, कांस्टेबिल विजय, बृजमोहन, बल्देव सिंह, देवदत्त शर्मा उत्तर ने आरोपियों को गिरफ्तार किया है। फोटो----8----बारावफात के जुलूस के दौरान चौराहों पर बिना अनुमति के जुलूस निकालकर हुड़दंग करने वाले पुलिस की हिरासत में आने के बाद जेल जाते समय अपने कान पकड़कर जा रहे थे। फोटो--9---इस तरह बारावफात के जुलूस में हुड़दंग करने वाले 30 युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर एक साथ जेल भेज दिया। क्रासर बाइकों को रोककर जाम लगाया, आपत्तिजनक नारेबाजी कर हंगामा किया पुलिस ने आरोपियों के पास से बरामद 14 बाइकों को सीज कर दिया

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।