ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश फिरोजाबादऑनलाइन चेकिंग में 18 शिक्षक गायब नदारद

ऑनलाइन चेकिंग में 18 शिक्षक गायब नदारद

बीएसए कार्यालय में स्थापित शिक्षक हेल्पलाइन से दो मई से नौ मई के मध्य की गई शिक्षकों की उपस्थिति की जांच के दौरान 18 शिक्षक और शिक्षामित्र गैरहाजिर मिले थे। बीएसए ने सभी गैरहाजिर शिक्षक-शिक्षामित्रों...

ऑनलाइन चेकिंग में 18 शिक्षक गायब नदारद
हिन्दुस्तान टीम,फिरोजाबादFri, 10 May 2019 06:35 PM
ऐप पर पढ़ें

बीएसए कार्यालय में स्थापित शिक्षक हेल्पलाइन से दो मई से नौ मई के मध्य की गई शिक्षकों की उपस्थिति की जांच के दौरान 18 शिक्षक और शिक्षामित्र गैरहाजिर मिले थे। बीएसए ने सभी गैरहाजिर शिक्षक-शिक्षामित्रों का एक दिन का वेतन काटते हुए तीन दिन में स्पष्टीकरण तलब किया है।

बीएसए डॉ.अरविंद कुमार पाठक ने बताया कि फोन द्वारा कराई गई ऑनलाइन चेकिंग में गैरहाजिर मिले शिक्षक-शिक्षामित्रों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने बताया कि निरीक्षण के दौरान प्राथमिक विद्यालय सीवारा की शिक्षामित्र विनीता कुमारी, प्राथमिक विद्यालय बटोलर के प्रधानाध्यापक राजीव कुमार, प्राथमिक विद्यालय रुद्रपुर की शिक्षामित्र आशा देवी, प्राथमिक विद्यालय फतेहपुर पाठ के सहायक अध्यापक प्रमोद कुमार, घनश्याम और विमलेश शिक्षामित्र प्राथमिक विद्यालय सिकंदरपुर एका के शिक्षामित्र राजेश कुमार, प्राथमिक विद्यालय काबिलपुर , प्राथमिक विद्यालय कुंजपुर एका की प्रधानाध्यापक अर्चना शर्मा, फिरोजाबाद ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय सोफीपुर की शिक्षामित्र अनीता राजपूत और मलिखान सिंह, अरांव ब्लाक के प्राथमिक प्राथमिक विद्यालय सोथरा फर्स्ट के प्रधानाध्यापक विजय बहादुर शर्मा, प्राथमिक विद्यालय नगला कद्दू की शिक्षामित्र शशीबाला, जसराना ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय सलेमपुर खुटियाना के सहायक अध्यापक अमित कुमार, नारखी ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय खेरिया कला के सहायक अध्यापक प्रदीप कुमार, प्राथमिक विद्यालय कुंवरपुर के सहायक अध्यापक अपर्णा भारद्वाज, जसराना ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय नगला ककरारी की शिक्षामित्र सरिता यादव, प्राथमिक विद्यालय जसराना थर्ड के शिक्षामित्र देवेंद्र कुमार गैरहाजिर मिले।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें