ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश फिरोजाबादमतदाता सूची में नाम जोड़ने को 1391 वोटरों की दावेदारी

मतदाता सूची में नाम जोड़ने को 1391 वोटरों की दावेदारी

फिरोजाबाद। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर शनिवार को विशेष बूथ दिवस का आयोजन किया...

मतदाता सूची में नाम जोड़ने को 1391 वोटरों की दावेदारी
हिन्दुस्तान टीम,फिरोजाबादSat, 13 Oct 2018 11:41 PM
ऐप पर पढ़ें

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर शनिवार को विशेष बूथ दिवस का आयोजन किया गया। युवा एवं दिव्यांगों के नाम मतदाता सूची में जोड़ने एवं संशोधन के लिए बीएलओ पूरे दिन बूथों पर बैठे। एसडीएम सहित तहसील के अधिकारियों ने अपने-अपने क्षेत्र में बूथों का निरीक्षण किया। बूथ दिवस पर 1391 मतदाताओं ने सूची में नाम शामिल करने के लिए आवेदन किया। मतदाता पुनरीक्षण अभियान के तहत मतदाता सूचियों को दुरूस्त करने की कबायद तेजी से चल रही है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी बीएलओ को शनिवार को अपने-अपने बूथ पर मौजूद रहकर दिव्यांग वोटरों के नाम प्राथमिकता के आधार पर सूची में शामिल करने के निर्देश दिए थे। सभी बीएलओ से उनके आवन्टित क्षेत्र के दिव्यांग वोटरों की सूची भी मांगी गई थी। शनिवार को सुबह 10 बजे से ही बीएलओ अपने बूथ पर पहुंच गए थे। ज्यादातर बीएलओ ने क्षेत्र के दिव्यांग वोटरों की सूची पहले ही तैयार कर ली थी। शनिवार को बूथों पर युवा, महिला एवं दिव्यांग मतदाता अपना नाम सूची में शामिल कराने पहुंचे। वहीं तमाम बूथों पर पूरे दिन में एक भी दिव्यांग नहीं पहुंचा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें