ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश फिरोजाबादसिपाही, चिकित्सक समेत 118 संक्रमित निकले

सिपाही, चिकित्सक समेत 118 संक्रमित निकले

सुहागनगरी में लगातार कोरोना का संक्रमण बढ़ता जा रहा है। शनिवार को 118 संक्रमित निकले हैं। इसमें जलकल विभाग, नगर निगम के कर्मचारी भी संक्रमित आए...

सिपाही, चिकित्सक समेत 118 संक्रमित निकले
हिन्दुस्तान टीम,फिरोजाबादSat, 22 Jan 2022 07:25 PM
ऐप पर पढ़ें

सुहागनगरी में लगातार कोरोना का संक्रमण बढ़ता जा रहा है। शनिवार को 118 संक्रमित निकले हैं। इसमें जलकल विभाग, नगर निगम के कर्मचारी भी संक्रमित आए हैं। इन सभी को आइसोलेट रहने को कहा है। वहीं अब एक्टिव केसों की संख्या 620 पहुंच गई है। लगातार संक्रमित ठीक भी हो रहे हैं।

कोरोना के संक्रमण को लेकर लोगों में अभी सजगता नहीं दिख रही है। यही कारण है कि लगातार संक्रमण की गति जिले में बढ़ती जा रही है। शनिवार को एक साथ 118 संक्रमित निकले। इनको स्वास्थ्य विभाग ने फोन करके होम आइसोलेट कराया है। बाजार और अस्पतालों के अलावा प्रमुख चौराहों और सरकारी एवं प्राइवेट कार्यालयों में सोशल डिस्टेंस और मास्क का प्रयोग होता नहीं दिख रहा है।

शनिवार को यहां मिले हैं संक्रमित

शनिवार को रैपुरा रोड, हिमायूंपुर, रामनगर, गाजीपुर, आर्य नगर, कच्चा टूंडला, जैन नगर, ताडा, निकाऊ में एक परिवार के पांच संक्रमित, रसूलपुर, कश्मीरी गेट, छारबाग, कश्मीरी गेट, काशीराम बिहार, नगर निगम के कर्मचारी, कैलाश नगर, श्यावरी, कोटला, टापा खुर्द, कनेटा, दुर्गा नगर, आसलपुर, हाजीपुरा, चौवान मोहल्ला, महादेव नगर, संतोष नगर, ककरऊ कोठी, नगला करन सिंह आदि में संक्रमित आए हैं।

थाना शिकोहाबाद में एक सिपाही, सिविल लाइन, सरकारी चिकित्सक, अरांव, नगला जवाहर, नगला तारा, भदेसरा, नगला खंगर, बहादुरपुर, नई बस्ती, नगला अमान, तिलक नगर, श्रीराम कालोनी, भीकनपुर, द्वारिकापुरी, सरस्वती नगर, शिव नगर, गणेश नगर आदि में संक्रमित मिले हैं।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें