FIR against former SP MLA Sultan Beg for controversial remarks on Maha Kumbh, accused of hurting sentiments महाकुंभ पर विवादित टिप्पणी के लिए सपा के पूर्व विधायक पर FIR, भावनाएं आहत करने का आरोप, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़FIR against former SP MLA Sultan Beg for controversial remarks on Maha Kumbh, accused of hurting sentiments

महाकुंभ पर विवादित टिप्पणी के लिए सपा के पूर्व विधायक पर FIR, भावनाएं आहत करने का आरोप

  • महाकुंभ और योगी आदित्यनाथ के खिलाफ विवादित टिप्पणी करने पर सपा के पूर्व विधायक सुल्तान बेग पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया। उन पर आरोप लगाया गया कि उन्होंने भावनाएं आहत की हैं।

Deep Pandey लाइव हिन्दुस्तानFri, 7 Feb 2025 10:53 AM
share Share
Follow Us on
महाकुंभ पर विवादित टिप्पणी के लिए सपा के पूर्व विधायक पर FIR, भावनाएं आहत करने का आरोप

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और महाकुंभ पर विवादित टिप्पणी करने में सपा के पूर्व विधायक सुल्तान बेग के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। भाजपा के जिला प्रतिनिधि वीरपाल सिंह ने बरेली के शेरगढ़ थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। उन्होंने आरोप लगाया है कि पूर्व विधायक सुलान बेग ने सनातन आस्था के प्रतीक महाकुंभ पर आपत्तिजनक टिप्पणी की है।

शेरगढ़ थाने में भाजपा के जिला प्रतिनिधि ठाकुर वीरपाल सिंह ने सपा के पूर्व विधायक सुल्तान बेग के खिलाफ तहरीर दी। उनका कहना है कि उन्हें सोशल मीडिया के माध्यम से ज्ञात हुआ कि समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक सुल्तान बेग ने महाकुम्भ एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर अभद्र टिप्पणी की है और सनातन धर्म की भावनाओं को आहत किया है। विश्व पटल पर सनातन धर्म के लोगों की महाकुंभ से आस्थाएं जुड़ी हैं।

ये भी पढ़ें:LIVE: महाकुंभ में आज खुलेगी अखाड़ों की धर्म ध्वजा, 10 को राष्ट्रपति आएंगी संगम

उन्होंने पुलिस को बताया कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में पूर्व विधायक सुल्तान बेग कहते हुए दिखाई दे रहे हैं कि सरकार ने महाकुंभ का बहुत प्रचार-प्रसार किया। 40 करोड़ लोग आ रहे हैं लेकिन 40 करोड़ लोगों की कोई व्यवस्था नहीं थी। लोग कहां लेटेंगे, कहां खाएंगे, शौचालय तक का इंतजाम नहीं। पूरा महाकुंभ गंदगी से भरा है। बहुत सी सरकारों में कुंभ हुए लेकिन वीवीआईपी व्यवस्था किसी सरकार में नहीं थी। झूंसी में भी भगदड़ हुई, संगम में भी हुई थी। अब संत समाज में नाराजगी है। कुंभ को श्मशान घाट बना दिया है। समाजवादी पार्टी की सरकार में भी कुंभ हुआ, उसके प्रभारी आजम खान थे। एक भी घटना नहीं हुई। वीरपाल सिंह ने पुलिस को पेन ड्राइव में पूर्व विधायक की पोस्ट भी पुलिस को दी। उनकी तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

ये भी पढ़ें:पाकिस्तान से महाकुंभ पहुंचा 68 श्रद्धालुओं का जत्था, लगाई डुबकी, क्या बोले?

पूर्व विधायक सुल्तान बेग ने 5 फरवरी को पीडीए की सभा टंकी चौराहा पर करने को कहा था लेकिन प्रशासन ने अनुमति नहीं दी। सभा स्थल पर तय समय पर कोई नहीं पहुंचा जबकि पूर्व सपा विधायक सुल्तान बेग ने गांवों के कार्यकर्ताओं को जुटने की बात कही थी। अनुमति नहीं मिलने के कारण बुधवार को सभास्थल पर न पूर्व विधायक पहुंचे और न ही कोई कार्यकर्ता आया। थानाध्यक्ष आशुतोष द्विवेदी ने बताया कि परमीशन न होने के कारण पूर्व विधायक की सभा नहीं होने दी गई।

बोले सुल्तान बेग

मामले में मुकदमा दर्ज होने पर समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक सुल्तान बेग का कहना है कि उन्होंने न तो मुख्यमंत्री के खिलाफ कुछ कहा है और न ही अभद्र टिप्पणी की है। बकौल सुल्तान बेग उन्होंने सिर्फ इतना कहा है कि भाजपा सरकार ने कुंभ को श्मशान बना दिया। इतनी सी बात को बेवजह तूल दिया जा रहा है।