इन जिलों में बुखार का कहर, भाई बहन समेत चार लोगों की मौत, परिवार में मचा कोहराम
शाहजहांपुर और अमरोहा में इन दिनों बुखार का प्रकोप चल रहा है, इसकी चपेट में आने से कइयों की जान भी जान रही है। इस बुखार से ज्यादातर बच्चे प्रभावित होकर दम तोड़ रहे हैं।

यूपी के शाहजहांपुर और अमरोहा में इन दिनों बुखार का प्रकोप चल रहा है, इसकी चपेट में आने से कइयों की जान भी जान रही है। इस बुखार से ज्यादातर बच्चे प्रभावित होकर दम तोड़ रहे हैं। अभी हाल में चार लोगों की बुखार से मौत हो गई। शाहजहांपुर में भाई-बहन ने दम तोड़ दिया जबकि अमरोहा में भी दो लोगों की बुखार से मौत हो गई।
शाहजहांपुर जिले के सेहरामऊ क्षेत्र के एक परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा जब बुखार से उनके दो मासूम बच्चों की मौत हो गई। परिवार मां जालिपा देवी मंदिर के सामने छोटी दुकान लगाकर गुजर-बसर करता है। मरने वाले बच्चों में बबली और रामू का आठ वर्षीय अजय और छह वर्षीय किरण शामिल हैं। दोनों को तेज बुखार हुआ था, इलाज के दौरान उनकी सांसें थम गईं। मरने वाले दोनों बच्चों के अलावा आठ माह का कृष्णा बीमार है, जबकि तीन साल की मौना को भी सर्दी-जुकाम की शिकायत है। शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. गौरव मिश्रा के अनुसार, टीकाकरण न होने से संक्रमण का खतरा अधिक रहता है और बच्चों की रोग प्रतिरोधक क्षमता कमजोर पड़ जाती है।
परिवार ने बताया कि दो दिन पहले 12 अक्टूबर को दोनों बच्चों को बुखार हुआ था। 13 अक्टूबर की दोपहर करीब तीन बजे किरण की हालत बिगड़ी और उसकी मौत हो गई। अगले दिन 14 अक्टूबर की सुबह करीब सात बजे अजय ने भी दम तोड़ दिया। बेटे को पहले शाहजहांपुर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां से हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने बरेली रेफर कर दिया। परिजन उसे लेकर बरेली पहुंचे, लेकिन बचाया नहीं जा सका।
अमरोहा में भी बुखार से दो लोगों की मौत, कई बीमार
वहीं अमरोहा जिले के हसनपुर में बच्ची समेत दो लोगों की मौत हो गई। कोतवाली क्षेत्र के गांव लुहारी खादर निवासी 30 वर्षीय शिवम पुत्र अमर सिंह को बीते शुक्रवार से बुखार आ रहा था। नगर के निजी अस्पताल में उसका उपचार चल रहा था। रविवार सुबह शिवम को पेशाब आना बंद हो गया। चिकित्सक ने उपचार से हाथ खड़े कर दिए और बाहर ले जाने का सुझाव दिया। परिजनों ने मेरठ के अस्पताल में भर्ती कराया, जहां देर रात उपचार के दौरान शिवम की मौत हो गई। उधर, नगर के मोहल्ला होली वाला निवासी विकास की दो वर्षीया पुत्री खुशी को रविवार शाम तेज बुखार आया था। परिजनों ने उसे नगर के एक निजी चिकित्सक के यहां भर्ती कराया। चिकित्सक ने बुखार तेज होने की बात कहते हुए उसे बाहर ले जाने का सुझाव दिया। परिजन मेरठ ले जाने की तैयारी कर रहे थे कि इसी बीच खुशी ने दम तोड़ दिया।

लेखक के बारे में
Dinesh Rathourदिनेश राठौर, लाइव हिन्दुस्तान टीम
और पढ़ें



