Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Father threw innocent son from second floor of hospital in Deoria

कलियुगी पिता ने मासूम बेटे को अस्पताल की दूसरी मंजिल से फेंका, राहगीरों ने बचाई जान

  • देवरिया मेडिकल कॉलेज में रविवार सुबह एक व्यक्ति ने अपने मासूम बेटे की हत्या की कोशिश की। आरोपी पिता ने बच्चे को अस्पताल की दूसरी मंजिल से फेंक दिया। गनीमत रही कि नीचे से गुजर रहे लोगों ने मासूम बच्चे को पकड़ लिया।

कलियुगी पिता ने मासूम बेटे को अस्पताल की दूसरी मंजिल से फेंका, राहगीरों ने बचाई जान
Pawan Kumar Sharma लाइव हिन्दुस्तानSun, 8 Sep 2024 02:00 PM
हमें फॉलो करें

यूपी के देवरिया से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। दरअसल रविवार भोर में महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज की दूसरी मंजिल से एक शख्स ने अपने पांच साल के बेटे को नीचे फेंक दिया। गनीमत यहीं रही कि वहां से गुजर रहे लोगों ने देख लिया और समय रहते बच्चे को लपक लिया। वहीं इस घटना से अस्पताल में हड़कंप मच गया। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और आरोपी पिता को हिरासत में लिया

जाको राखे साइयां मान सके न कोय। यह उक्ति रविवार को देवरिया में भी सच हुई। जिले के गौरी बाजार थाना क्षेत्र के सोपरी बुजुर्ग के का रहने वाले एक परिवार का बच्चा 4 सितंबर को मेडिकल कॉलेज के सर्जिकल अस्पताल में भर्ती हुआ। उसका हर्निया का ऑपरेशन हुआ है। रविवार तड़के करीब साढ़े 4 बजे बच्चे का पिता उसे पेशाब कराने के बहाने लेकर गया और दूसरी मंजिल पर स्थित सर्जिकल वार्ड की खिड़की से लटका दिया। नीचे से किसी रोगी के तीमारदार ने देख लिया और फिर नीचे कई लोग इकट्ठा हो गए। इस बीच पिता ने बच्चे को नीचे फेंक दिया।

गनीमत यही रही कि पहले से तैयार लोगों ने बच्चे को हाथों हाथ लेकर उसकी जान बचा ली। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और आरोपी पिता को हिरासत में लकर कोतवाली चली गई। हालांकि बाद में परिजनों को आग्रह पर उसे छोड़ दिया गया। जानकारी के मुताबिक आरोपी शराब का लती है। वहीं, बच्चे को दोबारा अस्पताल में भर्ती करा दिया गया जहां उसकी मां देख रेख कर रही है। इस मामले में कोतवाल दिलीप सिंह ने बताया कि तफ्तीश के बाद कार्रवाई की जाएगी। वहीं सीएमएस डॉ. एचके मिश्रा ने बताया कि एक सर्जिकल वार्ड में भर्ती एक बच्चे को उसके पिता द्वारा नीचे फेंके जाने की जानकारी मिली थी। इस मामले में पुलिस को सूचित कर दिया गया है। पुलिस अपने स्तर से कार्रवाई करेगी।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें