Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Father sold his child to pay the delivery bill in hospital kushingar

पिता की बेबसी; प्रसव का बिल चुकाने के लिए मासूम को 20 हजार में बेचा, सिपाही ने भी लिया घूस

कुशीनगर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक लाचार पिता ने महिला और नवजात बच्चे को जिस्चार्ज कराने के लिए अपने मासूम बच्चे को 20 हजार में बेच डाला। इस संबंध में एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। जिसके बाद हरकत में आई पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई

Pawan Kumar Sharma लाइव हिन्दुस्तान, कुशीनगरSat, 7 Sep 2024 10:45 AM
share Share

यूपी के कुशीनगर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां बरवापट्टी थाना क्षेत्र के दशहवा के प्राइवेट अस्पताल में भर्ती महिला और नवजात बच्चे को डिस्चार्ज कराने के लिए एक व्यक्ति द्वारा अपने एक बेटे को बीस हजार रुपये में बेच दिया। जानकारी मिलने पर डीएम ने एसपी को जांच कर कार्रवाई करने को कहा है। इस घटना से संबंधित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि इस वीडियो की पुष्टि लाइव हिन्दुस्तान नहीं करता है। इस मामले में एक सिपाही पर भी रुपये लने का आरोप लगा है।

बरवापट्टी थाना क्षेत्र निवासिनी एक महिला गर्भवती थी। उसे पहले से चार बेटे और एक बेटी है। महिला का पति बेहद गरीब है। मजदूरी कर परिवार का पेट पालता है। महिला को प्रसव पीड़ा हुई तो उसके पति ने गांव के ही एक निजी अस्पताल में उसे भर्ती करा दिया। महिला ने बेटी को जन्म दिया। वहां की महिला डॉक्टर ने इलाज पर आए खर्च जमा कराने को कहा। उसने चार हजार रुपये मांगे। पैसे न होने पर अस्पताल ने महिला और नवजात को डिस्चार्ज नहीं किया था।

तहसील में बच्चा लेने वाले ने कराई लिखा-पढ़ी

रुपये नहीं जमा कर पाने की वजह से महिला और उसके बच्चे को अस्पताल प्रशासन डिस्चार्ज नहीं कर रहा था। मजबूर होकर उसने अपने छोटे बेटे को एक व्यक्ति को 20 हजार रुपये में दे दिया। चार हजार रुपये प्राइवेट अस्पताल में जमा कर पत्नी और बच्ची को घर ले गया। पत्नी को घर छोड़ कर वह तमकुही राज तहसील गया। वहां बच्चा लेने वाले शख्स ने स्टाम्प पर लिखा पढ़ी कराई। शुक्रवार को गांव व आसपास बच्चा बेचने की बात फैल गई।

जानकारी होने पर इस संबंध में डीएम उमेश मिश्र ने कहा है कि एसपी को जांच के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने थाने से टीम रवाना कर दी है। जब तक सच्चाई सामने नहीं आ जाती, तब तक इस बारे में कुछ भी कहना उचित नहीं होगा। उधर, गुरुवार की चुपके से हरेश अपने मासूम बेटे को लेकर तमकुहीराज तहसील गया था और वहां से बिना बेटे के लौटा। शुक्रवार को घर में उसकी पत्नी ने रोना पीटना शुरू किया तब यह बात गांव में फैली। गांव में बात फैलने के बाद हरेश पटेल ने बेटे को गोदनामा भोला यादव के नाम से बना कर उसे सौंपने की बात कबूल की।

सिपाही पर भी लगा पैसा लेने का आरोप

शख्स ने वायरल वीडियो में एक सिपाही भी रुपये लेने का आरोप लगाया है। उसने कहा है कि सिपाही उसके घर पहुंचा था। बच्चा बेचने की बात कहते हुए उस अपने थाने चलने को कहा। थाने जाने के डर से उसने उसे भी किसी दलाल के माध्यम से पांच हजार रुपये दिए। इस संबंध में बरवापट्टी के एसओ ने बताया कि उन्हें ऐसे किसी मामले की जानकारी नहीं है। न ही कोई ऐसी शिकायत ही आयी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें