Hindi NewsUP Newsfather returned from jail after 10 years got furious after seeing his son studying in madrasa created ruckus
10 साल बाद जेल से लौटा पिता बेटे को मदरसे में पढ़ता देख भड़का, जमकर किया हंगामा

10 साल बाद जेल से लौटा पिता बेटे को मदरसे में पढ़ता देख भड़का, जमकर किया हंगामा

संक्षेप: साल-2015 में एक युवती के साथ बलात्कार करने के मामले में जेल चला गया था। इस दौरान तंत्र मंत्र की विद्या में विश्वास रखने वाली उसकी पत्नी राबड़ी देवी बेटे विपिन कुशवाहा के बीमार पड़ने पर उसे खड्डा क्षेत्र के ग्राम कोहरगड्डी स्थित एक मदरसे में मौलाना से झाड़-फूंक कराने ले गई थी।

Mon, 8 Sep 2025 08:49 AMAjay Singh संवाददाता, कुशीनगर
share Share
Follow Us on

उत्तर प्रदेश के कुशीनगर के खड्डा तहसील क्षेत्र के ग्राम कोहरगड्डी स्थित एक मदरसे में हनुमानगंज थाना क्षेत्र निवासी एक युवक को पढ़ने को लेकर जेल से छूट कर पहुंचे पिता ने रविवार की शाम जमकर हंगामा किया। इसकी सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने पिता-पुत्र को थाने लाकर पूछताछ कर रही है। उधर, क्षेत्र में इस घटना को लेकर काफी चर्चा हो रही है। लड़का, मदरसा में कैसे पढ़ने लगा इसे लेकर लोग बात कर रहे हैं। पुलिस भी मामले की जांच कर रही है।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

कुशीनगर के हनुमानगंज थाना क्षेत्र के मंसाछापर निवासी महेंद्र कुशवाहा वर्ष 2015 में एक युवती के साथ बलात्कार करने के मामले में जेल चला गया था। लोगों के अनुसार तंत्र मंत्र की विद्या में विश्वास रखने वाली उसकी पत्नी राबड़ी देवी बेटे विपिन कुशवाहा के बीमार पड़ने पर उसे खड्डा क्षेत्र के ग्राम कोहरगड्डी स्थित एक मदरसे में मौलाना से झाड़-फूंक कराने ले गई थी।

ये भी पढ़ें:यूपी के इस शहर में बढ़े सर्किल रेट, यहां लखनऊ के हजरतगंज से भी महंगी हुई जमीन

झाड़ फूंक के बाद विपिन मदरसा में आने जाने लगा और वह मदरसे में ही पढ़ने लगा। इस दौरान मदरसे के बगल में रहने वाली एक लड़की से उसकी नजदीकी बढ गई और वह वहीं पर रहने लगा। दस साल बाद जेल से छूटने के बाद पिता महेंद्र घर पहुंचा, तो पत्नी से विपिन के बारे में पूछा।

ये भी पढ़ें:UP Weather: पूर्वी यूपी में महीने के अंत तक लौटेगा मानसून, फिर ठंड देगी दस्तक

पत्नी विपिन को गोरखपुर में पढ़ाई करने की बात बताई, लेकिन रविवार को महेंद्र को विपिन के गोरखपुर नहीं बल्कि कोहरगड्डी स्थित एक मदरसे में पढ़ने की बात पता चला तो वह आग बबूला हो गया और वह कोहरगड्डी पहुंच जमकर हंगामा किया। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को थाने लाकर विपिन के मदरसे में पढ़ने के कारण का पता लगा रही है।

Ajay Singh

लेखक के बारे में

Ajay Singh
अजय कुमार सिंह दो दशक से अधिक अनुभव वाले वरिष्ठ पत्रकार हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत प्रिंट मीडिया से की और टीवी होते हुए अब डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हैं। राजनीति, स्वास्थ्य, शिक्षा और पर्यावरण से जुड़ीं खबरों को गहराई से कवर किया है। फिलहाल लाइव हिन्दुस्तान में असिस्टेंट एडिटर हैं और उत्तर प्रदेश की राजनीति और क्राइम खबरों पर विशेष फोकस रखते हैं। और पढ़ें
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करे| पाएं Lucknow news , Prayagraj News , Varanasi News , Gorakhpur News , Kanpur News , Aligarh News से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में |