कहीं पानी का इंतजार,कई गांवों आपूर्ति के साथ फटी पाइप लाइनें
Fatehpur News - फतेहपुर में जलजीवन मिशन के तहत ग्रामीणों को पानी की सप्लाई में समस्याएं आ रही हैं। पाइपलाइन का काम अधूरा है और कई जगह लीक हो रही हैं। निर्माण कार्य में मानकों का पालन नहीं हो रहा है, जिससे ग्रामीणों...

फतेहपुर, संवाददाता टीम जलजीवन मिशन के तहत हर घर नल-हर घर जल परियोजना ग्रामीणों के लिए अभिशाप बनती जा रही है। मार्गों को खोदकर डाली जाने वाली पाइप लाइन को कहीं अब तक पूरा नहीं किया जा सका, तो जहां काम पूरा होकर पानी दिया जा रहा है वहां पाइप लाइन पहले ही झटके में लीकेज हो जाने से समस्याएं कम नहीं हो पा रही। जिससे ग्रामीणों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा। गुरुवार को आपके अपने अखबार ‘हिन्दुस्तान ने काम की हकीकत को जाना। पेश है एक रिपोर्ट.............
सीन-एक
खजुहा ब्लाक के रेवरी, खूंटा झाल, बरवा, अंगना खेड़ा, गहरू खेड़ा, धौरहरा आदि में पाइप लाइन डाले जाने के लिए गलियारों को खोदकर यूं ही छोड़ दिया गया है। ग्रामीणों का आरोप है कि गलियारों को दुरुस्त नहीं करवाया गया है, न ही निर्माण कार्य में मानकों का ध्यान दिया जा रहा है। कमोवेश ऐसा ही हाल सुल्तानपुर घोष सहित इसके छह मजरों का है जहां महज दस प्रतिशत घरों में ही कनेक्शन दिया गया है। जबकि पाइप लाइन का भी काम अधूरा पड़ा है। इसी प्रकार हुसेनगंज कस्बे में पानी की टंकी बन सकी है।
सीन-दो
विजयीपुर क्षेत्र में करीब 58 ग्राम पंचायतों में पानी की टंकी सहित पाइप लाइन बिछाने का काम चल रहा है। गढ़ा खास में दो पानी की टंकी का काम कई माह से बंद पड़ा हुआ है। हालांकि पाइप लाइन बिछाने का काम करवाया जा चुका है। जिससे गांव के गलियारे खोद दिए गए हैं। जिसके बाद न तो सड़कों को दुरुस्त किया गया न ही पानी ही पहंुच सका। वहीं हसवा कस्बे सहित आसपास के गांव में चल रहा काम भी आधा अधूरा होने के कारण ग्रामीणों को पाइप से पानी मिलने का इंतजार है। वहीं खोदे जाने वाले मार्ग के आवागमन में परेशानी हो रही है।
सीन-तीन
हथगाम क्षेत्र के सेमरहा सहित अधिकतर गांव में चल रहे काम के दौरान न तो पानी की टंकी का काम पूरा हो सका है न ही पाइप लाइन को ही पूरी तरह से बिछाया जा सका है। बताते हैं कि ठेकदार का भुगतान न होने के कारण काम को बंद कर दिया गया है। वहीं मार्गों को भी दुरुस्त नहीं किया जा सका। इसी प्रकार छिवलहा कस्बे में छह माह से पाइप लाइन डाले जाने का काम अधर में लटका हुआ है। ग्रामीणों की माने तो गलियों को खोदने के बाद उसकी मिट्टी से पुराई कर छोड़ दिया गया है। जिससे पानी मिलना तो दूर आवागमन में भी परेशानी हो रही है।
सीन-चार
देवमई ब्लाक की ग्राम पंचायत मिर्जापुर मकरंदपुर में पानी की टंकी बनाने का काम अधूरा पड़ा हुआ है। एक साल पूर्व मार्गों को खोदकर मानक के विपरीत पाइप लाइन डालने के बाद करीब तीन दर्जन लोगों के यहां पाइप लगा कनेक्शन दर्शाए गए हैं। जबकि जोनिहा में पाइपलाइन का काम अधूरा पड़ा हुआ है, तथा टंकी का काम भी शुरू नहीं हुआ। वहीं अमौली के कुलखेड़ा गांव में टंकी का काम शुरू नहीं कराया गया। जबकि पाइप लाइन डालने को मार्ग खोदकर छोड़ दिए गए हैं। कमोवेश ऐसा ही हाल सरहन, बिजौली, पाराधनई आदि का भी है।
इनसेट...
चार माह में ही पाइप लाइन हुई लीकेज
जाफरगंज क्षेत्र की मदुरी ग्राम पंचायत मे बनी पानी की टंकी से करने को तो चार माह पूर्व नलों से पानी की सप्लाई को शुरू किया जा चुका है। लेकिन महज चार माह में ही पाइप लाइन जगह-गह लीकेज हो चुकी है। कमोवेश ऐसा ही हाल घेरा गांव का भी है जहां पाइप लाइन लीकेज है। जिसकी शिकायत के बावजूद इसे दुरुस्त नहीं किया जा रहा।
इनसेट..
अधूरे निर्माण से आपूर्ति शुरू,हैंडओवर नहीं
देवमई ब्लाक के गलाधा में निर्मित पानी की टंकी का निर्माण अधूरा होने के बाद भी आपूर्ति बहाल कर दी गई। कई स्थानों में पाइप लाइन लीकेज होने समेत खामियों के कारण आधे गांव के ऊंचाई वाले घरों में पानी नहीं पहुंच रहा है। ग्राम प्रधान रघुवंश यादव ने जलनिगम समेत अफसरों से कई बार शिकायत कर चुके हैं कि पानी टंकी को ग्राम पंचायत को हैंडओवर किया जाए लेकिन विभाह ने कोई कार्रवाई नहीं की।
कोट...
114 रेवेन्यू गांव में पानी शुरू करा दिया गया है शेष पर करीब 80 प्रतिशत काम को पूरा कराया जा चुका है। निश्चित समयानुसार काम को पूरा कराया जाएगा, कई स्थानों पर प्रधान व सचिव द्वारा हस्ताक्षर का भी ईश्यू आ रहा है, जिसकी जांच कराई जा रही है।
सौमित्र श्रीवास्तव, एक्सईएन जलनिगम ग्रामीण
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।