ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश फतेहपुरजल उपभोक्ता समितियों को किया गया जागरूक

जल उपभोक्ता समितियों को किया गया जागरूक

फतेहपुर, संवाददाता सिंचाई विभाग में आयोजित जल उपभोक्ता समिति की बैठक में नहर समितियों...

जल उपभोक्ता समितियों को किया गया जागरूक
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,फतेहपुरFri, 11 Nov 2022 11:40 PM
ऐप पर पढ़ें

फतेहपुर, संवाददाता

सिंचाई विभाग में आयोजित जल उपभोक्ता समिति की बैठक में नहर समितियों को जागरूक किया गया। एक्सईएन नंदजी गुप्ता ने पदाधिकारियों को नहर के बाबत जानकारियां दी।

एक्सईएन ने समिति के पदाधिकारियों को बताया कि आने वाले समय में होने वाली सिल्ट सफाई की कैसे देखरेख की जाएगी। साथ ही विभाग द्वारा हाल फिलहाल काम कराया जा रहा है। जिसके बाद समिति के पदाधिकारियों के खाते में सीधे धन भेजकर नहरों की सिल्ट सफाई का काम उनकी देखरेख में कराया जाएगा। जिससे काम की गुणवत्ता का ध्यान रखना भी समिति की जिम्मेदारी होगी। बताया कि शुक्रवार को डिवीजन द्वारा आयोजित होने वाली बैठक में सभी समितियों के पदाधिकारियों ने प्रतिभाग किया है। इस मौके पर एई अनिल वर्मा के अलावा अन्य मौजूद रहे |

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें