Villagers Protest Illegal Land Occupation by Village Head in Chandpur Aodhera सरकारी भूमि पर प्रधान के कब्जे पर काटा हंगामा, Fatehpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsFatehpur NewsVillagers Protest Illegal Land Occupation by Village Head in Chandpur Aodhera

सरकारी भूमि पर प्रधान के कब्जे पर काटा हंगामा

Fatehpur News - धाता ब्लाक के चांदपुर औढेरा गांव में ग्रामीणों ने प्रधान द्वारा सरकारी जमीन पर कब्जा करने का विरोध किया। ग्रामीणों का आरोप है कि प्रधान दबंगई से ग्राम समाज की भूमि पर आवास का निर्माण कर रहे हैं।...

Newswrap हिन्दुस्तान, फतेहपुरThu, 26 Dec 2024 11:13 PM
share Share
Follow Us on
सरकारी भूमि पर प्रधान के कब्जे पर काटा हंगामा

खखरेरू, संवाददाता धाता ब्लाक के चांदपुर औढेरा गांव में सरकारी जमीन पर प्रधान द्वारा कब्जा किए जाने का ग्रामीणों न विरोध दर्ज कराया। ग्रामीणों का कहना था कि प्रधान दबंगई के बल पर ग्राम समाज की भूमि पर कब्जा कर रहे हैं। वहीं सूचना पर पहुंचे लेखपाल ने काम को रुकवा दिया।

प्रधान द्वारा ग्राम समाज की भूमि पर किए जा रहे कब्जे के दौरान पक्के आवास का निर्माण करवाया जा रहा है। जिसकी जानकारी पर गुरुवार को ग्रामीणों ने प्रधान द्वारा किए जाने वाले निर्माण का विरोध दर्ज कराते हुए हंगामा काटना शुरू कर दिया। ग्रामीण उत्तम गुप्ता, महिपत, पप्पू पासवान, रूपराज कुमार, कंचन पटेल, मुन्ना मुखिया, सरवन गुप्ता, गुज्जर पटेल, धु्रवकुमार पटेल, लाला पासवान आदि का कहना था कि पूर्व प्रधान व क्षेत्रीय विधायक कृष्णा पासवान द्वारा उक्त जमीन पर बारात घर बनवाए जाने के लिए चिंहांकन किया गया था। लेकिन वर्तमान प्रधान द्वारा निजी स्वार्थवश उक्त सरकारी जमीन पर आवास का निर्माण कराकर उस पर कब्जा किया जा रहा है। बताया कि मामले की शिकायत कई बार की जा चुकी है इसके बावजूद कार्यवाही नहीं की गई। ग्रामीणों का आरोप था कि लेखपाल की मिलीभगत से आवास का निर्माण सरकारी जमीन पर कराया जा रहा है। ग्रामीणों ने मांग करते हुए कह ाकि जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराए जाने के साथ ही बारात घर का निर्माण कराया जाए। लेखपाल विकास चौधरी ने बताया की ग्राम प्रधान द्वारा गलत तरीके से किए जाने वाले निर्माण को रुकवा दिया गया है। साथ ही तीन दिन में अतिक्रमण हटाने की हिदायत दी गई है। जबकि प्रधान के पति चंदन सिंह ने बताया कि पूर्वजों के समय से इस जमीन पर उनका कब्जा रहा है। एसडीएम अजय कुमार पांडेय ने बताया कि नायब तहसीलदार के रिपोर्ट तलब की गई है। जल्द प्रभावी कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।