दो माह से टूटी पुलिया हादसों को दे रही है दावत
लोधीगंज से मिठनापुर जाने वाले मार्ग पर पुलिया दो माह से क्षतिग्रस्त है, जिससे ग्रामीणों को आवागमन में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। पुलिया को ठीक करने के प्रति जिम्मेदार अधिकारी गंभीर नहीं हैं,...
फतेहपुर, संवाददाता लोधीगंज से मिठनापुर जाने वाला मार्ग ग्रामीणों का मुख्य मार्ग होने के चलते दिन रात यहां से आवागमन बना रहता है। लेकिन इस मार्ग पर स्थित नाले के ऊपर बीन पुलिया करीब दो माह से क्षतिग्रस्त होने के बाजवूद जिम्मेंदारो द्वारा दुरुस्त करवाए जाने में कोई गंभीरता नहीं दिखाई जा रही। जिससे इस मार्ग से आवागमन करने के दौरान राहगीरों पर हर समय खतरा मंडराता रहता है।
गांव को जीटी रोड से जोड़ने वाली नाले की पुलिया लंबे समय से टूटी के कारण लोधीगंज में सजने वाली सब्जी मंडी का आवागमन करने वाले किसानों को खासी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। वहीं ग्रामीणों को भी प्रतिदिन बड़ी संख्या में इस मार्ग से आवागमन करना पड़ता है। लेकिन पुलिया को दुरुस्त करवाए जाने के प्रति कोई गंभीरता नहीं दिखाई जा रही। जिससे आवागमन के दौरान लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड रहा है। पुलिया टूटने से आए दिन लोग हादसों का शिकार भी हो रहे हैं। इतना ही नहीं इस पुलिया से चंद कदमों की दूरी पर पुलिस द्वारा सीज किए जाने वाले हल्के व भारी वाहनों को भी ले जाया जाता है। जिससे ग्रामीणों ने कई बार इसकी शिकायत भी की जा चुकी है। इसके बावजूद इस टूटी पुलिया की सुधि नहीं ली जा रही। जिससे ग्रामीणों में रोष दिखाई दे रहा है। इस बावत नगर पालिका के एई निर्माण जगदीश प्रसाद ने बताया कि शिकायतें तो मिल रही हैं लेकिन यह मार्ग पीएमजीएसवाई के तहत आता है जिससे उन्हे अवगत कराया जा चुका है। वहीं पीएमजीएसवाई के जेई विवेक यादव ने बताया कि पुलिया के बारे में जानकारी है, जल्द ही इसे दुरुस्त करवाया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।