ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश फतेहपुरजमकर हुआ वैक्सीनेशन, 21891 को लगा टीका

जमकर हुआ वैक्सीनेशन, 21891 को लगा टीका

फतेहपुर। संवाददाता दोआबा में कोरोना संक्रमण काफी कम हो गया है। इस बीच वैक्सीन...

जमकर हुआ वैक्सीनेशन, 21891 को लगा टीका
हिन्दुस्तान टीम,फतेहपुरSat, 31 Jul 2021 04:22 AM
ऐप पर पढ़ें

फतेहपुर। संवाददाता

दोआबा में कोरोना संक्रमण काफी कम हो गया है। इस बीच वैक्सीन की किल्लत के चलते टीकाकरण की रफ्तार भी कम हो गई है। हालांकि शुक्रवार को जनपद में जमकर टीकाकरण हुआ। जिले के 14 सेंटरों में कुल 171 बूथों में लक्ष्य के सापेक्ष 78.24 फीसदी लोगों ने टीकाकरण कराया।

वैक्सीन की कमी के चलते जनपद में वैक्सीनेशन का ग्राफ रोजाना ऊपर नीचे हो रहा है। कभी वैक्सीन न होने के कारण गति मंद पड़ जाती है तो कभी वैक्सीन आने पर लोगों की भीड़ सेंटरों में जुट जाती है। शुक्रवार को सभी सेंटरों के बूथों में जमकर टीकाकरण हुआ। कुल 14 सेंटर में 171 बूथों में स्वास्थ्य विभाग ने कुल 27980 लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य रखा था। जिसमें 21891 लोगों ने कोरोना वैक्सीन की पहली और दूसरी डोज लगवाई। बता दें कि युवाओं और अभिभावकों के लिए बनाए गए स्पेशल बूथों में युवाओं की खूब भीड़ उमड़ी। इन बूथों में कुल 12651 युवाओं ने पहली तो 816 लोगोंं ने दूसरी डोज लगवाई। वहीं 45 से 59 आयु वर्ग के 5444 लोगों ने पहली और 1351 लोगों ने वैक्सीन की दूसरी डोज लगवाई। इसी तरह 60 वर्ष से अधिक आयु के 1251 लोगों ने पहली डोज और 378 लोगों ने दूसरी डोज लगवाई है।

नहीं मिले कोरोना संक्रमित

फतेहपुर। 24 जुलाई को कोरोना मुक्त हुए दोआबा में दो दिन पूर्व से एक-एक संक्रमित सामने आ रहा था। लेकिन शुक्रवार को एक बार फिर से संक्रमितों की संख्या शून्य है। शुक्रवार को मेडिकल कालेज कानपुर से आई संदिग्धों की जांच रिपोर्ट में कोरोना से संक्रमित एक भी मरीज नहीं मिला। बता दें कि अभी तक जिले में कुल 6537 कोरोना से संक्रमित मरीज मिल चुके हैं। जिनमें अब जिले में दो एक्टिव केस बचे है।

अब तक के आंकड़े...

313327 लोगों को अब तक लगा टीका

55.04 फीसदी लोगों ने लगवाया टीका

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें