चोरी की बाइक व सामान के साथ दो चोर पकड़े
फतेहपुरÜ। संवाददाता खखरेरू पुलिस ने चोरी के एक मामले में दो शातिरों दबोचा है।...

फतेहपुरÜ। संवाददाता
खखरेरू पुलिस ने चोरी के एक मामले में दो शातिरों दबोचा है। आरोपितों के पास से चोरी की तीन बैटरियां बरामद हुई हैं। पुलिस ने खागा से चोरी गई बाइक का खुलासा किया है। पुलिस ने लिखापढ़ी कर आरोपितों को कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेजा गया है।
खखरेरू थाना क्षेत्र अंतर्गत एक ईंट भट्ठे से तीन बैटरियां चोरी हो गई थीं। एसआई नन्दकुमार मिश्रा ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर कोट रोड ससुर खदेरी नदी अर्द्धनिर्मित पुल के पास से दो लोगों को पकड़ा। जामा तलाशी में आरोपितों के पास से एक तमंचा व कारतूस बरामद हुए। आरोपितों की निशानदेही पर तीन चोरी की बैटरियां व एक बाइक बरामद हुई हैं। बाइक कौशांबी के सैनी थाना के भौंतर निवासी प्रकाश सिंह की निकली। जो 11 अक्टूबर को खागा के एक गेस्ट हाउस के पास से चोरी हुई थी। मामले में थाना क्षेत्र के लोहारनपुरवा निवासी मुकेश कुमार, रामस्वरूप को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया है।
