ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश फतेहपुरकोरोना काल में बेहतर कार्य के लिए दो डॉक्टर सम्मानित

कोरोना काल में बेहतर कार्य के लिए दो डॉक्टर सम्मानित

फतेहपुर। हिन्दुस्तान संवाद कोरोना काल से लेकर वैक्सीनेशन के दौर में अब हम आ...

कोरोना काल में बेहतर कार्य के लिए दो डॉक्टर सम्मानित
हिन्दुस्तान टीम,फतेहपुरSun, 24 Jan 2021 10:31 PM
ऐप पर पढ़ें

फतेहपुर। हिन्दुस्तान संवाद

कोरोना काल से लेकर वैक्सीनेशन के दौर में अब हम आ चुके हैं। ऐसे में स्वास्थ्य सेवााओं को बेहतर ढंग से जारी रखने के लिए हमारे डाक्टर्स को श्रेय जाता है। पिछले दिनों स्वास्थ्य केन्द्रों का निरीक्षण करते हुए डीएम ने दो केन्द्र प्रभारियों को चिन्हित किया था जिन्होंने इस दौरान स्वास्थ्य के क्षेत्र में अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान दिया है। उन्हीं को रविवार को सम्मानित किया गया।

जनपद में कोरोना संक्रमण को आए नौ माह पूरे हो चुके हैं। ऐसे में स्वास्थ्य सेवाओं को जारी रखते हुए कोरोना मरीजों की देखभाल और उनके उपचार की जिम्मेदारी मिली थी हसवा पीएचसी के प्रभारी डा. अनुपम सिंह को। जिन्हें शुरूआत से ही कोविड हास्पिटल की बागडोर जिम्मेदारों ने थमा दी। इसके बाद उन्होंने लगातार इस पर काम किया। पीएचसी की जिम्मेदारी के साथ-साथ कोविड अस्पताल की जिम्मेदारी का भी निर्वाहन किया। पूर्व में डीएम अपूर्वा दुबे ने स्वास्थ्य केन्द्र में पहुंचकर निरीक्षण भी किया था जिसके बाद वहां की व्यवस्थाओं को देखकर वह संतुष्ट हुई थीं। इसी तरह हथगाम सीएचसी प्रभारी डा. अमित चौरसिया का नाम भी सम्मानित होने वाले प्रभारी की लिस्ट में शामिल किया गया। बता दें कि 16 जनवरी को वैक्सीनेशन के पहले दिन डीएम ने यहां का निरीक्षण किया था। निरीक्षण के दौरान केन्द्र की व्यवस्थाओं को देखकर उन्होंने प्रभारी की तारीफों के पुल बांधे थे। यही नहीं लखनऊ से हथगाम सीएचसी को सर्वश्रेष्ठ सीएचसी की श्रेणी में डाला गया है। रविवार को यूपी स्थापना दिवस के अवसर पर इन दोनों केन्द्र प्रभारियों को डीएम अपूर्वा दुबे, सदर विधायक विक्रम सिंह और बिन्दकी विधायक करण सिंह पटेल ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें