संक्रामक बीमारियों का सिलसिला लगातार बढ़ता ही जा रहा है। रोजाना नए-नए गांव ऐसे सामने आ रहे हैं जहां संक्रामक बीमारी अपने पैर पसार रही है। गुरुवार को जहानाबाद और अमौली क्षेत्र में बुखार से मासूम बच्ची सहित दो लोागों की मौत हो गई।
अमौली और जहानाबाद क्षेत्र के करीब दर्जन भर गांव मौजूदा समय में ऐसे हैं जहां संक्रामक बीमारियां अपने पैर पसार चुकी हैं। स्वास्थ्य विभाग की लगातार निगरानी और शिविर लगातार मरीजों की जांच और उनकी दवाओं की व्यवस्था कर रही हैं। बावजूद इसके बीमारी कम नहीं हो रही है और मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है। मरीजों की संख्या के साथ-साथ मौतों का सिलसिला भी बढ़ता जा रहा है। जहानाबाद के सानीगढ़वा मोहल्ला निवासी कल्लू की आठ वर्षीय पुत्री आयत को चार दिन से बुखार आ रहा था। पहले तो परिजनों ने उसका स्थानीय उपचार कराया, राहत न मिलने पर पर बुधवार को उसे कानपुर में भर्ती कराया गया था। जहां गुरुवार दोपहर में इलाज के दौरान मौत हो गई। इसी तरह अमौली क्षेत्र के आजमपुर गढ़वा निवासी एक बुजुर्ग की भी बुखार से मौत हो गई। लगातार हो रही मौतों से ग्रामीणों में दहशत है।