अचानक ट्रक में लगी आग से चालक और मैकेनिक झुलसे
Fatehpur News - कानपुर-प्रयागराज हाईवे पर कटोघन फ्लाईओवर पर एक ट्रक में शार्ट सर्किट से आग लग गई। चालक और मैकेनिक गंभीर रूप से झुलस गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। आग बुझाने के लिए दमकल टीम मौके पर पहुंची,...

खागा, संवाददाता कानपुर-प्रयागराज हाईवे में कटोघन फ्लाईओवर पर बिगड़े ट्रक को बनाते समय ट्रक के केबिन में आग लग गई। कुछ ही देर में आग ने अपना विकराल रूप धारण कर लिया। हादसे में चालक और मैकेनिक बुरी तरह से झुलस गए। उन्हें इलाज के लिए सीएचसी हरदों भेजा गया। दमकल टीम ने आग पर काबू पाया इस दौरान दो घंटे तक यातायात प्रभावित रहा।
प्रयागराज से पत्थर लादकर कानपुर की ओर जा रहा एक ट्रक सोमवार दोपहर को कटोघन फ्लाईओवर पर अचानक खराब होकर खड़ा हो गया। ट्रक चालक शंहशाह निवासी बहरामपुर थाना थरियांव ने खराब ट्रक को बनाने के लिए संवत निवासी मैकेनिक मतीन अहमद को बुलाकर ले आया। कुछ देर बाद अचानक शार्ट सर्किट से लगी आग से केबिन में आग लग गई देखते ही देखते ट्रक धू-धूकर जलने लगा दोनों ने कूदकर अपनी जान बचाई इस दौरान बुरी तरह से झुलस गए।सूचना पर पहुंची दमकल टीम ने आग पर काबू पाया इस दौरान दो घंटे तक यातायात प्रभावित रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।