Tragic Dual Suicides in Sultanpur Young Man and Woman Found Hanging युवक युवती ने अपने-अपने घरो में फांसी लगा दी जान, Fatehpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsFatehpur NewsTragic Dual Suicides in Sultanpur Young Man and Woman Found Hanging

युवक युवती ने अपने-अपने घरो में फांसी लगा दी जान

Fatehpur News - -पांच सौ मीटर पर हैं दोनों के घर, प्रेम प्रसंग की चर्चापांच सौ मीटर पर हैं दोनों के घर, प्रेम प्रसंग की चर्चा फोटो- 12 में मृतक सुरेंद्र कुमार की फाइल

Newswrap हिन्दुस्तान, फतेहपुरSun, 29 Dec 2024 10:29 PM
share Share
Follow Us on
युवक युवती ने अपने-अपने घरो में फांसी लगा दी जान

सुल्तानपुर घोष,संवाददाता। थाना क्षेत्र के दो गांवों में एक ही समय पर एक युवक और एक युवती के फांसी लगा लेने की सूचना पर इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस ने मौके पर पहुंच दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। ग्रामीणों में प्रेम प्रसंग की चर्चा है। हालांकि मृतकों की परिजनों ने पुष्टि नहीं की। पुलिस जांच में जुटी है।

थाना क्षेत्र के पूनिया की आडार मजरे 24 वर्षीय सुरेंद्र कुमार रविवार दोपहर घर में अकेला था। परिजन खेतों में काम कर रहे थे। दोपहर करीब तीन बजे परिजन जब घर लौटे तो युवक का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला। परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पुलिस पहुंची ही थी कि पड़ोसी गांव से समुदाय विशेष की एक बीस वर्षीय युवती के घर के अंदर फांसी लगाकर जान देने की सूचना आई। युवती के परिजन भी खेतों में काम करने गए थे।

पड़ोसी गांव में एक ही समय पर युवक और युवती के शव मिलने से ग्रामीणों में कई तरह की चर्चांए शुरु हो गई। थाना प्रभारी राजेंद्र त्रिपाठी ने बताया कि दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। दोनों घटनाओं के कनेक्शन पर जांच की जा रही है। फिलहाल किसी की ओर से कोई तहरीर नहीं दी गई है। फौरी सूचना पर पोस्टमार्टम की कार्रवाई कराई जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।