Tragic Accident on Kanpur-Prayagraj Highway Four Youths Drown in Pond फतेहपुर में तालाब में घुसी स्कार्पियो, प्रयागराज के चार युवकों की मौत, Fatehpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsFatehpur NewsTragic Accident on Kanpur-Prayagraj Highway Four Youths Drown in Pond

फतेहपुर में तालाब में घुसी स्कार्पियो, प्रयागराज के चार युवकों की मौत

Fatehpur News - कानपुर-प्रयागराज हाईवे पर बड़ौरी टोल प्लाजा के पास एक दर्दनाक हादसा हुआ। एक स्कार्पियो कार अनियंत्रित होकर तालाब में गिर गई, जिससे चार युवकों की मौत हो गई। पांच लोग गंभीर रूप से घायल हुए और उन्हें...

Newswrap हिन्दुस्तान, फतेहपुरWed, 8 Oct 2025 09:32 AM
share Share
Follow Us on
फतेहपुर में तालाब में घुसी स्कार्पियो, प्रयागराज के चार युवकों की मौत

फतेहपुर, संवाददाता। कानपुर-प्रयागराज हाईवे पर बड़ौरी टोल प्लाजा के पास बुधवार भोरपहर एक दर्दनाक हादसा हो गया। एक स्कार्पियो कार अनियंत्रित होकर तालाब में जा घुसी। डूबने से कार सवार चार युवकों की मौत हो गई। पांच लोग किसी तरह गाड़ी के शीशे तोड़कर बाहर निकले। सभी को नजदीक के अस्पताल पहुंचाया गया हैं। प्रयागराज जनपद के थाना खुल्दाबाद क्षेत्र के लकड़मंडी मोहल्ले के नौ युवक बुधवार तड़के मोतीझील, कानपुर में आयोजित पाल समाज विवाह सम्मेलन में शामिल होकर देर रात घर लौट रहे थे। बताया गया कि ये सभी एक कार से भोर पहर करीब तीन बजे प्रयागराज के लिए निकले थे।

चार बजे के करीब जब गाड़ी हाईवे पर बड़ौरी गांव के पास पहुंची, तभी चालक को झपकी आने से वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बने गहरे तालाब में जा गिरा। हादसा इतना भयानक था कि कार पूरी तरह पानी में समा गई। आस-पास के ग्रामीणों ने शोर सुनकर मौके पर पहुंचकर पुलिस को सूचना दी। राहत-बचाव दल ने गोताखोरों की मदद से कार में फंसे युवकों को बाहर निकाला। इस हादसे में चार युवकों की मौत हो गई जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतकों की पहचान ननकी सोनकर (32), शिवम साहू (35), राहुल केसरवानी (33) और साहिल गुप्ता (28) सभी निवासी खुल्दाबाद, प्रयागराज के रूप में हुई है। वहीं घायलों में राहुल गुप्ता (35), अमित कुमार विश्वकर्मा (30), नीरज पाल (30), सुमित सिंह (22) और महेश केसरवानी (32) शामिल हैं मृतकों के परिजनों को हादसे की जानकारी मिलते ही गांव में कोहराम मच गया। थाना पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना प्रभारी अखिलेश सिंह ने बताया कि चार युवकों की मौत हुई है। घायलों की हालत ठीक है। परिजनों को हादसे की सूचना दी गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।