ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश फतेहपुरमार्ग दुर्घटना में वृद्धा समेत तीन घायल

मार्ग दुर्घटना में वृद्धा समेत तीन घायल

फतेहपुर। संवाददाता गाजीपुर के शाखा मजरे गमरी गाव निवासी उमर सिंह बिंदकी कस्बा...

मार्ग दुर्घटना में वृद्धा समेत तीन घायल
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,फतेहपुरMon, 14 Mar 2022 03:06 AM
ऐप पर पढ़ें

फतेहपुर। संवाददाता

गाजीपुर के शाखा मजरे गमरी गाव निवासी उमर सिंह बिंदकी कस्बा अपनी बहन के घर आया था। देर शाम वापस लौटते वक्त क्षेत्र के कोरवा गाव के करीब ब्रेकर के चपेट में आकर सामने से आ रही वृद्धा रामदेई निवासी कोरवा को टक्कर मार दी। जिससे युवक मामूली तो महिला गंभीर रूप से चुटहिल हो गई। हादसे के बाद जुटी ग्रामीणों की भीड़ ने आनन फानन एम्बुलेंस से घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया। जहा पर वृद्धा की हालत नाजुक देख प्राथमिक उपचार बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

उधर, जाफरगंज के चूड़ाखेड़ा गाव निवासी अमरचंद अपनी पत्नी सुमन देवी को लेकर बाइक द्वारा जाफरगंज थाना के बझावनखेड़ा गाव जा रहा था। तभी क्षेत्र के महरहा रोड पुष्प वाटिका के करीब सामने से आ रही दूसरी बाइक से जोरदार टक्कर हो गई। जिसमें युवक अमरचंद गंभीर घायल हो गया।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े