क्षेत्र में पिछले कुछ समय से प्रतिबंधित पशुओं की हत्या का सिलसिला शुरू हो चुका है। गुरुवार को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने पोजेपुर पहुंचकर दबिश दी तो एक कुंतल मांस के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया।
जहानाबाद पुलिस को गुरुवार सुबह सूचना मिली एक प्राइवेट हास्पिटल के पीछे पोजेपुर मोहल्ले में प्रतिबंधित पशुओं की हत्या की जा रही है। मामले की जानकारी पर एसआईराकेश कुमार मय फोर्स के मौके पर पहुंचे। जहां मौजूद तीन व्यक्ति पुलिस को देख भागने का प्रयास करने लगे। लेकिन पुलिस ने तीनों को दौड़ाकर पकड़ लिया। पुलिस ने मौके से एक कुंतल प्रतिबंधित मांस, बड़ा तराजू, दो चाकू, दो कुल्हाड़ी, मांस काटने वाला लकड़ी का गुटका बरामद कर लिया। वहीं पूछताछ में तीनों अभियुक्तों ने अपनी पहचान मूलचन्द्र गली नई बस्ती निवासी नूर, फारूख और काजीटोला निवासी अतीक उर्फ बतिया के रूप में बताई। पुलिस ने अभियुक्तों पर गोवध अधिनियम, आर्म्स एक्ट सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर जेल भेज दिया।