ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश फतेहपुरडीआरएम द्वारा गठित टीम ने की शिकायतों की जांच

डीआरएम द्वारा गठित टीम ने की शिकायतों की जांच

फतेहपुर। संवाददाता रेलवे अस्पताल में तैनात डाक्टर व फार्मासिस्ट द्वारा अवैध उगाही व...

डीआरएम द्वारा गठित टीम ने की शिकायतों की जांच
हिन्दुस्तान टीम,फतेहपुरSun, 20 Jun 2021 04:00 AM
ऐप पर पढ़ें

फतेहपुर। संवाददाता

रेलवे अस्पताल में तैनात डाक्टर व फार्मासिस्ट द्वारा अवैध उगाही व मरीजों के साथ अच्छा व्यवहार न किए जाने की शिकायत डीआरएम से की गई थी। जिस पर शनिवार को डीआरएम द्वारा गठित टीम में शामिल सीएमएस व एसीएमएस ने स्थानीय अस्पताल पहुंचकर एक-एक शिकायतकर्ताओं से बयान दर्ज किए। कई शिकायतकर्ताओं ने अस्पताल में सुविधा बढ़वाने की बात कहकर शिकायत करने के बयान दिए।

लंबे समय से रेलवे के अस्पताल में तैनाती को लेकर अनियमितता का आरोप लगाते हुए रेलवे के कर्मचारियों ने पत्र भेजकर डीआरएम से फार्मासिस्ट सहित डाक्टर के खिलाफ शिकायत दर्ज करा कार्रवाई की मांग की थी। जिस पर तीन सदस्यीय टीम में शामिल रेलवे के सीएमएस डा. सुमंत बहल व एसीएमएस राकेश निगम ने स्थानीय रेलवे अस्पताल पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल की। टीम ने पक्ष व विपक्ष के बयान दर्ज किए सूत्रों की मानें तो कई शिकायतकर्ताओं ने अस्पताल में सुविधाएं बढ़ाए जाने की बात कहते हुए हस्ताक्षर कराने के बयान दिए। हालांकि टीम के सदस्यों ने पक्ष व विपक्ष के बयान दर्ज कर जांच रिपोर्ट डीआरएम को सौंपने की बात कही। उधर सीएमएस डा. बहल ने बताया कि आधी से अधिक जांच पूरी हो जाने के बाद की गई शिकायत में लगाए गए आरोप सही साबित नहीं हो सके लेकिन जांच रिपोर्ट के दिए जाने के बाद अंतिम निर्णय मंडल रेल प्रबंधक द्वारा ही लिया जाएगा। उधर रिटायर्ड रेल कर्मियों ने सीएमएस से अस्पताल में सुविधाएं बढ़ाए जाने की मांग की। जिस पर उन्हे कमियों को दुरुस्त करवाए जाने के साथ ही सुविधाएं बढ़ाए जाने का आश्वासन दिया गया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें