ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश फतेहपुररात में सन्नाटा पर दिन की भीड़ बन रही चिन्ताजनक

रात में सन्नाटा पर दिन की भीड़ बन रही चिन्ताजनक

फतेहपुर। संवाददाता कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए शासन ने नाइट कफ्र्यू के...

रात में सन्नाटा पर दिन की भीड़ बन रही चिन्ताजनक
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,फतेहपुरMon, 27 Dec 2021 04:40 PM
ऐप पर पढ़ें

फतेहपुर। संवाददाता

कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए शासन ने नाइट कफ्र्यू के नियम को लागू कर दिया है। इससे संक्रमण को फैलने से किस हद तक मदद मिलेगी यह तो नहीं पता लेकिन दिन में उमड़ रही भीड़ को काबू करना व कोरोना गाइडलाइन का पालन कराना जरूरी हो गया है। संक्रमण से डरे बिना लोग बेवजह घरों से निकल रहे हैं। बाजारों में उमड़ रही भीड़ न ही दो गज दूरी के नियम का पालन कर रही है और ही मास्क लगा रही है।

बाजारों में सोमवार को लोगों की भारी भीड़ उमड़ी थी। भीड़ का हिस्सा बने लोगों में अधिकतर लोग ऐसे थे जिन्होंने मास्क ही नहीं लगाया था। नए साल के तहत खरीददारी कर रहे लोग कोरोना संक्रमण को लेकर पूरी तरह से बेफिक्र थे। कोविड गाइडलाइन का उल्लंघन करने वालों को टोकने वाला भी कोई नहीं मौजूद था। चौराहों पर मुस्तैद रहने वाली पुलिस भी उन लोगों को नहीं टोक रही थी जो मास्क नहीं लगाए हुए थे। दुकानों पर बिना मास्क पहने लोगों की भीड़ जुटी थी। ऐसे हालात संक्रमण को पैर पसारने का पूरा मौका दे रहे हैं। डाक्टरों का कहना है कि संक्रमण को फैलने से रोकने का तरीका है कि सार्वजनिक स्थानों पर कम से कम भीड़ एकत्रित होने दी जाए। यह तभी संभव है जब प्रशासन सख्ती बरतेगा। हालांकि सरकार ने अभी रात के लिए ही नियम सख्त किए है दिन पर दिन बिगड़ते हालातों को देखते हुए रात के बजाए दिन में सख्ती बरतना अधिक जरूरी हो गया है।

पेट्रोल पंप पर भी सुरक्षा निर्देशों की अनदेखी

ओमीक्रोन के खतरे के चलते शासन ने बिना मास्क के ग्राहकों को पेट्रोल न देने के निर्देश जारी किए हैं, लेकिन शहर के पेट्रोल पंपों पर कर्मी भी निर्देश का पालन नहीं कर रहे हैं। वहीं पंप पर पहुंचे लोग भी बिना मास्क के डीजल पेट्रोल लेकर निकलते रहे लेकिन उन्हें न कोई रोकने वाला था न ही टोकने वाला।

कोट-

कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए कोविड गाइडलाइन का पालन और वैक्सीनेशन बहुत जरूरी है। भीड़ वाले स्थानों पर जाने से जरूर बचें।

डा. राजेन्द्र सिंह, सीएमओ

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें