ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश फतेहपुरमौज काट रहे शिक्षक, जांच में डेढ़ दर्जन मिले अनुपस्थित

मौज काट रहे शिक्षक, जांच में डेढ़ दर्जन मिले अनुपस्थित

कोरोना संक्रमण काल में माध्यमिक विद्यालयों में पूरे स्टाफ को पहुंच कर विद्यालय के कामकाज निपटाने के साथ साथ बच्चों को आनलाइन शिक्षा देने के लिए निर्देश जारी हैं। बावजूद इसके तमाम शिक्षक मौज काट रहे...

मौज काट रहे शिक्षक, जांच में डेढ़ दर्जन मिले अनुपस्थित
हिन्दुस्तान टीम,फतेहपुरThu, 17 Sep 2020 03:43 PM
ऐप पर पढ़ें

कोरोना संक्रमण काल में माध्यमिक विद्यालयों में पूरे स्टाफ को पहुंच कर विद्यालय के कामकाज निपटाने के साथ साथ बच्चों को आनलाइन शिक्षा देने के लिए निर्देश जारी हैं। बावजूद इसके तमाम शिक्षक मौज काट रहे हैं। बुधवार को डीआईओएस द्वारा विद्यालय समय में प्रधानाचार्यो से व्हाटस ऐप के माध्यम से उपस्थिति पंजिका मंगा कर चेक किया तो करीब डेढ़ दर्जन शिक्षक व कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए।

विभाग द्वारा करीब दस विद्यालयों के प्रधानाचार्यो से व्हाटस ऐप के माध्यम से उपस्थिति पंजिका मंगा कर चेक किया। जिसमें शुक देव इंटर कालेज खागा, जीजीआईसी फतेहपुर, अशोक इंटर कालेज सांखा, आदर्श इंटर कालेज जहानाबाद एवं सर्वोदय विद्या मंदिर इंटर कालेज बिरनई में सभी उपस्थित पाए गए। वहीं जनहित कारी इंटर कालेज खागा में देवेन्द्र सिंह प्रवक्ता, अशोक कुमार प्रवक्ता, प्रमोद कुमार सहायक शिक्षक, अरुण कुमार सहायक शिक्षक, रामबाबू सहायक शिक्षक अनुपस्थित पाए गए। इसी तरह से दयानंद इंटर कालेज बिंदकी में आशी सिंह प्रवक्ता, महेन्द्र चन्द्र प्रवक्ता, मिथलेश कुमार सहायक शिक्षक, शिवबाबू सहायक शिक्षक गैर हाजिर रहे। ग्रामोद्योगिक इंटर कालेज भरसवां में आलोक कुमार सहायक शिक्षक, अनिल कुमार, अनुज त्रिवेदी अनुपस्थित रहे। जनता इंटर कालेज छिवलहा में हीरालाल सहायक शिक्षक की अनुपस्थिति रही। यहीं की नंदिता भारती सहायक शिक्षिका रजिस्टर में 10 सितम्बर से बिना कोई सूचना के गैर हाजिर हैं। इसके अलावा कमला बालिका इंटर कालेज रविशंकर द्विवेदी सहायक लिपिक का रजिस्टर में चार एवं 15 सितम्बर में जगह खाली छोड़ी गई। डीआईओएस ने नंदिता भारती एवं रविशंकर द्विवेदी का अनुपस्थित दिनों को वेतन रोकने तथा अनुपस्थित पाए गए शिक्षकों से स्पष्टीकरण तलब किया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें