ट्रेंडिंग न्यूज़

नलपनपवन

फतेहपुर। संवाददाता विश्वकर्मा जंयती पर शुक्रवार को विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के तहत...

नलपनपवन
हिन्दुस्तान टीम,फतेहपुरSat, 18 Sep 2021 04:51 AM
ऐप पर पढ़ें

फतेहपुर। संवाददाता

विश्वकर्मा जंयती पर शुक्रवार को विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के तहत विकास भवन के सभागार में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें सदर विधायक विक्रम सिंह, बिंदकी विधायक करण सिंह पटेल समेत डीएम अपूर्वा दुबे ने प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना, एक जनपद एक उत्पाद एवं मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के तह 15 लाभार्थियों को 253 लाख के ऋण स्वीकृत पत्र तो दो सैकड़ा प्रशिक्षण प्राप्त लाभार्थियों को टूल किट दिया गया।

कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्यमंत्री द्वारा लखनऊ से करने के बाद हुआ। जिसमें लाभार्थियों को सजीव प्रसारण भी दिखाया गया। विधायकों एवं डीएम ने संयुक्त रूप से जिले में चयनित विभिन्न रोजगारों से संबंधित 200 प्रशिक्षण प्राप्त पात्र लाभार्थियों को ट्रेड टूलकिट वितरित कर बधाई दी। जिसमें बढ़ई, दर्जी, टोकरी-बुनकर, नाई, सोनार, लोहार, कुम्हार, हलवाई, मोची, राज मिस्त्री एवं हस्त शिल्पी शामिल रहे। इसके अलावा प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना, एक जनपद एक उत्पाद एवं मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के तहत 15 लाभार्थियों को 253 लाख के ऋण स्वीकृत पत्र वितरित किए। विधायकों ने संयुक्त रूप से कहा कि सरकार पिछड़े एवं गरीब वर्ग के व्यक्तियों को आत्मनिर्भर एवं स्वावलंबी बनाने के उद्देश्य से प्रशिक्षण के साथ समाज की मुख्य धारा से जोड़ने का कार्य कर रही हैं। वहीं डीएम ने जनप्रतिनिधियों का आभार व्यक्त करते हुए उपस्थित लाभार्थियों को शुभकामनाएं दी। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी सत्य प्रकाश, उपायुक्त उद्योग समेत अन्य तमाम लोग उपस्थित रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें