छह डिग्री दिन का पारा गिरने से कांपा तनबदन
Fatehpur News - लुढ़का पारा,सताने लगी गलन भरी सर्दीलुढ़का पारा,सताने लगी गलन भरी सर्दीलुढ़का पारा,सताने लगी गलन भरी सर्दीलुढ़का पारा,सताने लगी गलन भरी सर्दीलुढ़का पारा,सता

फतेहपुर, संवाददाता। बारिश बाद सोमवार को धूप न निकलने से दिन का तापमान छह डिग्री नीचे लुढक गया, जिससे लोग दिन भर ठिठुरते रहे। सर्दी से बचने को लोगों ने अलाव संग रूम हीटर का सहारा लिया। दफ्तरों में सन्नाटा छाया रहा। कोहरे के बीच बच्चे ठिठुरते हुए सुबह स्कूल पहुंचे। बाजार में दुकानदार दिन भर ग्राहकों का इंतजार करते रहे।
सोमवार सुबह कोहरे के साथ कड़ाके की सर्दी रही। दिन भर बदली छाई रहने से सूरज के दर्शन नहीं हुए। लोग गर्म कपड़ों में लिपटे हुए दिखाई दिए। सरकारी कार्यालयों में कर्मचारी देरी से पहुंचे और पूरा समय रूम हीटर के सहारे काम करते दिखाई दिए। वहीं दिन में विभिन्न कार्यालयों और शहर की सड़कों पर सन्नाटा दिखाई दिया। शाम ढ़लते ही लोग घरों में दुबके नजर आए। सर्दी में सबसे अधिक समस्या स्कूली बच्चों को हुई।
नगर पालिका ने 50 लोगों की क्षमता वाले स्थाई रैन बसेरे के साथ ही रोडवेज बसस्टाप, सदर अस्पताल, रेलवे स्टेशन पर बने रैन बसेरों और चौराहों पर आदि जगह अलाव जलवाए। वहीं पोस्टमार्टम हाउस पहुंचने वाले लोग आसपास के कूड़े के ढ़ेर को जलाकर सर्दी से बचते दिखाई दिए।
कड़ाके की सर्दी व धूप न निकलने और कुहासे से चना, मटर, आलू, टमाटर की खेती पर भी संकट है। फसल सुरक्षा वैज्ञानिक डॉ. जगदीश किशोर ने बताया कि 50 प्रतिशत फसल में फल बनने लगे हैं लेकिन इस मौसम में पौधों व पत्ती में कालापन आने लगता है, धूप निकलने पर कीटों का खतरा रहता है। जिससे बचने को खेतों में पानी न भर फौव्वारा सिंचाई करने के साथ फैरोमैन ट्रैन का इस्तेमाल करें।
मौसम वैज्ञानिक डॉ. वसीम खान ने बताया कि सोमवार को अधिकतम तापमान में करीब छह डिग्री की कमी आई है। सोमवार को जहां अधिकतम तापमान 14.3 रहा, वहीं न्यूनतम तापमान में भी गिरावट आई और 12.2 डिग्री पहुंच गया। मंगलवार को भी धूप निकलने के आसार नहीं है। जिससे तापमान में अधिक गिरावट की आशंका है। बताया कि पहाड़ों पर बर्फबारी व मैदानी इलाकों में बारिश से सर्दी अधिक बढ़ने की आशंका है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।