सर्वर ब्रेक होने से डाकघरों में तीन करोड़ का कारोबार प्रभावित
Fatehpur News - फतेहपुर के प्रधान डाकघर और 28 उप डाकघरों में पिछले तीन दिन से सर्वर की समस्या से काम ठप है। इससे लगभग तीन करोड़ रुपये की क्षति का अनुमान है। ग्रामीणों को लेनदेन में कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है।...

फतेहपुर, संवाददाता। दोआबा के प्रधान डाकघर सहित 28 उप डाकघर पिछले तीन दिन से सर्वर ब्रेक होने की समस्या से जूझ रहे है। जिससे डाकघरों से जमा निकासी समेत दूसरे काम भी कमोवेश ठप है। बचत खाता समेत अन्य वित्तीय कार्य नहीं होने से डाकघरों में करीब तीन करोड़ रुपये से अधिक के क्षति का अनुमान है।
अधिकतर ग्रामीण एवं गरीबी तबके के लोगों के सहज एवं सरल तरीके से लेनदेन डाकघर में है। मुख्यालय समेत खागा, बिंदकी, अमौली, बहुआ समेत जिले भर डाकघरों में लाखों की संख्या में उपभोक्ताओं के बचत खाते खुले है। आरडी, फिक्स डिपोजिट समेत अन्य कई तरह के लाखों के खाते संचालित है। बताते हैं कि पिछले दिन से लोग खातों से जमा पूंजी निकालने के लिए भटक रहे है। सर्वर की समस्या के कारण उपभोक्ताओं और विभागीय कर्मचारियों में पूरे दिन नोकझोंक हो रही है। कर्मचारी उपभोक्ताओं को हर दो घंटे के बाद अगले दो घंटे में सर्वर ठीक होने की जानकारी देते रहे, लेकिन डाटा की रिकवरी सर्वर नहीं कर पा रहा है, नतीजन लोगों को निराश होकर लौटना पड़ रहा है।
बिजली आपूर्ति पर टिकी व्यवस्था
प्रधान डाकघर में इंजन लंबे समय से इंजन खराब है। आलम यह है कि बिजली आपूर्ति ब्रेक होते ही डाकघर की व्यवस्थाएं चरमरा जाती है। कर्मचारियों और खाता धारकों को घंटो इंतजार कर रहा है। पिछले कई साल से समस्या से जूझ रहे कर्मचारी व्यवस्था से पूरी तरह खींझ चुके है। कई बार कर्मचारी इंजन को दुरुस्त कराने की मांग कर चुके है।
25 लाख का सोलर प्लांट शो पीस
प्रधान डाकघर में निर्वाध बिजली आपूर्ति को लेकर करीब सात साल पहले रूफ सोलर प्लांट लगाया गया था। बतात हैं कि करीब 25 से 30 लाख की सोलर में खर्च होने के बावजूद सोवर प्लांट का संचालन नहीं हो सका है। विभागीय स्तर पर मामले को लेकर कई बार लिखापढी हुई लेकिन स्थित ज्यों का त्यों बनी हुई है।
कोट..
सर्वर की समस्या पूरे देश में है, पिछले कुछ दिनों से अधिक दिक्कत हो रही है अनुमान है कि जल्द सुधार हो जाएगा। प्रधान डाकघर का इंजन खराब है, जिसे ठीक कराने में करीब 30 हजार का खर्च आएगा, जिसके लिए असिस्टेंट इंजीनियर लखनऊ को लिखापढ़ी की गई है। सोलर प्लांट को भी उन्हीं के द्वारा ही ठीक कराया जाना है। मामले को लेकर पुन: पत्राचार किया जाएगा।
अतुल कुमार शर्मा, डाक अधीक्षक फतेहपुर
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।