ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश फतेहपुररूट प्लान के साथ गांवों का दौरा करें सेक्टर मजिस्ट्रेट

रूट प्लान के साथ गांवों का दौरा करें सेक्टर मजिस्ट्रेट

फतेहपुर। संवाददाता कोविड संक्रमण के प्रसार के लिए निगरानी समितियों की गतिशीलता जरूरी...

रूट प्लान के साथ गांवों का दौरा करें सेक्टर मजिस्ट्रेट
हिन्दुस्तान टीम,फतेहपुरTue, 18 May 2021 10:32 PM
ऐप पर पढ़ें

फतेहपुर। संवाददाता

कोविड संक्रमण के प्रसार के लिए निगरानी समितियों की गतिशीलता जरूरी है। सेक्टर व सह सेक्टर मजिस्ट्रेट रूट प्लान के साथ गांवों का भ्रमण करें। दवा वितरण और जांच की स्थितियों को जांचे। यह बाते मंगलवार को डीएम अपूर्वा दुबे ने सेक्टर व सह सेक्टर प्रभारियों को दिए।

विकास भवन सभागार में उन्होंने कहा को निगरानी समितियों की सूची लेकर गां गांवों का भ्रमण करें और जांचे कि ग्राम में सेनेटाईजेशन व दवा का वितरण किया गया है या नहीं। रुट प्लान बनाकर निगरानी समितियों के साथ बैठक करें। उन्होंने कहा सभी सचिवों के पास 45 वर्ष के ऊपर की आयु के लोगों का रिकॉर्ड अवश्य होना चाहिए। चिन्हित लक्षणयुक्त व्यक्तियों को दवा दी जा रही है या नहीं व उनके स्वास्थ्य में परिवर्तन की स्थिति क्या है जानकारी ली जाए । भ्रमण के दौरान आशा, ऐनम का रजिस्टर भी देखे और डोर टू डोर सर्वे हेतु निर्देशित किया जाए। उन्होंने कहा कि जिन ग्रामो में साप्ताहिक बाज़ार लग रहे है कि सूचना संबंधित एसडीएम व सर्विलांस टीम को दें। बैठक में सीडीओ सत्य प्रकाश, प्रशिक्षु आईएएस नवनीत सेहरा, निधि बंसल,पीडी ए.के. निगम, सेक्टर व सह सेक्टर मजिस्ट्रेट सहित बीडीओ उपस्थित रहे ।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें