फतेहपुर में विद्यालय परिसर के भीतर से रास्ते को लेकर विवाद
Fatehpur News - फतेहपुर के खागा नगर क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय सुजरही में सार्वजनिक रास्ते को बंद करने का विवाद जारी है। शिक्षकों का कहना है कि बच्चों की सुरक्षा के लिए रास्ता बंद होना चाहिए, जबकि गांववाले इसका...

फतेहपुर। खागा नगर क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय सुजरही में रास्ते के विवाद को हल करने के लिए अधिशाषी अधिकारी मौके पर पहुंचीं। उन्होंने वस्तुस्थिति का निरीक्षण कर निर्णय लेने का भरोसा दिया। उधर शिक्षकों की मंशा है कि बच्चों की सुरक्षा के दृष्टिगत स्कूल के बीच से सार्वजनिक रास्ता बंद कर दिया जाए। प्राथमिक विद्यालय सुजरही के परिसर के बीच से बीते कई सालों से सार्वजनिक रास्ता गुजरा है। गांव के लोग इसका प्रयोग कर रहे हैं। इस रास्ते के दोनों तरफ विद्यालय के कक्षा कक्षों का निर्माण है। इस बीच नगर पंचायत प्रशासन द्वारा विद्यालय की चहारदीवारी का निर्माण शुरू कराया गया तो शिक्षकों की मंशा थी कि समूचे विद्यालय को चहारदीवारी के भीतर कर दिया जाए जिससे बच्चों व विद्यालय सम्पत्ति की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके। गांव के लोगों की मांग है कि रास्ते को बंद न किया जाए। मामले पर विवाद होता देख अधिशाषी अधिकारी देवहूती पांडेय वस्तुस्थिति की जांच करने विद्यालय पहुंची। वहां उन्होंने शिक्षकों एवं गांव के लोगों से बातचीत कर जानकारी एकत्र की। इस बीच शिक्षकों का कहना है कि यदि सालों पहले विद्यालय की सुरक्षा का ध्यान नहीं रखा गया तो अब भी नहीं रखा जा सकता है। सम्पूर्ण विद्यालय परिसर चहारदीवारी के भीतर होना चाहिए। यदि रास्ता बंद नहीं किया गया तो विद्यालय के कई कक्षा कक्ष चहारदीवारी के भीतर नहीं रहेंगे। जिससे हर समय विद्यालय की सुरक्षा को खतरा बना रहेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।