विद्यालय से जबरन रास्ता निकालने का आरोप, डीएम से शिकायत
फतेहपुर में एक प्राइवेट स्कूल के संचालक सलमान ने डीएम से शिकायत की है कि कुछ लोग ग्राम समाज की भूमि पर अवैध प्लाटिंग कर स्कूल के शौचालय और बाथरूम तोड़कर जबरन रास्ता निकालने की कोशिश कर रहे हैं।...
फतेहपुर। विद्यालय के बीच से जबरन रास्ता निकाले जाने के विरोध में विद्यालय संचालक ने कलक्ट्रेट पहुंच डीएम से शिकायत की। अमौली निवासी सलमान कस्बे में ही एक प्राइवेट स्कूल का संचालन करते हैं। सलमान का आरोप है कि ग्राम समाज की भूमि पर काबिज कुछ लोग अवैध प्लाटिंग व कुछ लोगों को लाभ पहुंचाने हेतु अभिलेखों में रास्ता न होने के बावजूद उनके संचालित स्कूल के शौचालय व बाथरूम को तोड़कर रास्ता निकाले जाने का प्रयास किया जा रहा है जबरन नोटिस चस्पा की गई है।आरोप है कि इस खेल में लेखपाल की भूमिका संदिग्ध है। सलमान ने डीएम को शिकायती पत्र देकर नोटिस को रद्द किए जाने की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।