ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश फतेहपुरखोवा और सरसों के तेल का लिया नमूना

खोवा और सरसों के तेल का लिया नमूना

बिन्दकी में खाद्य सुरक्षा टीम की छापेमारी शुक्रवार को भी जारी रही। टीम ने दो खोवा विक्रेताओं के नमूने भी भरे और भैसौली गांव में एक दुकान में भारी पैमाने पर सरसो का तेल सीजकर नमूना जांच के लिए भेज...

खोवा और सरसों के तेल का लिया नमूना
हिन्दुस्तान टीम,फतेहपुरFri, 23 Feb 2018 10:57 PM
ऐप पर पढ़ें

बिन्दकी में खाद्य सुरक्षा टीम की छापेमारी शुक्रवार को भी जारी रही। टीम ने दो खोवा विक्रेताओं के नमूने भी भरे और भैसौली गांव में एक दुकान में भारी पैमाने पर सरसो का तेल सीजकर नमूना जांच के लिए भेज दिया। होली के त्योहार को लेकर खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम नगर के मोहल्ला घियाही गली स्थित खोया मण्डी में छापेमारी की कार्रवाई की। जहां क्षेत्र के रामपुर गांव निवासी खोया विक्रेता पप्पू व दिलीप कुमार के खोया का नमूना भरा गया। इस दौरान कार्रवाई के डर से कई व्यापारी खोया छोड़कर भाग निकले। इसी तरह बकेवर थाना क्षेत्र के भैसौली गांव में नायब तहसीलदार रमेश पाण्डेय व मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी शैलेश दीक्षित की अगुवाई में टीम ने सत्यम गुप्ता की दुकान में छापा मारकर दुकान में रखा सौ लीटर सरसों का तेल सीज कर दिया तथा नमूना भरा। इस मौके पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी रत्नाकर सिंह, रामबाबू, रविशेखर, कैलाश सहित कई लोग मौजूद रहें।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें