वेतन घोटाले की शिकायत सीएम से
फतेहपुर। संवाददाता उत्तर प्रदेश पावर कार्पोरेशन निविदा/संविदा कर्मचारी संघ के तत्वावधान में...

फतेहपुर। संवाददाता
उत्तर प्रदेश पावर कार्पोरेशन निविदा/संविदा कर्मचारी संघ के तत्वावधान में कर्मचारियों के वेतन में कंपनी द्वारा घोटाला किए जाने का ज्ञापन एसई के माध्यम सीएम को भेजा गया है। जिसमें पूर्वांचल महामंत्री दीपक कुमार ने बताया कि मेसर्स ओरियन सिक्योरिटी सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड द्वारा संविदा कर्मचारियों के वेतन में करीब सवा करोड़ का घोटाला किया गया है। आरोप लगाया कि कंपनी द्वारा मई 2019 से पांच माह के वेतन का भुगतान न्यूनतम से भी कम किया गया है। इस अवधि के दौरान प्रत्येक कर्मचारियों के वेतन से कटौती की गई है। मांग करते हुए कहा कि घोटाले की जांच कर कंपनी को ब्लैक लिस्टेड करने के साथ ही कर्मचारियों के वेतन की भरपाई कराई जाए।
