ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश फतेहपुर‘आरोपित एकांत व ‘जान है तो जहान है पुस्तक का विमोचन

‘आरोपित एकांत व ‘जान है तो जहान है पुस्तक का विमोचन

फतेहपुर। निज संवाददाता कोरोना काल में हुए लॉकडाउन से उपजे सामाजिक आपातकाल पर आधारित...

‘आरोपित एकांत व ‘जान है तो जहान है पुस्तक का विमोचन
हिन्दुस्तान टीम,फतेहपुरFri, 01 Jan 2021 08:45 PM
ऐप पर पढ़ें

फतेहपुर। निज संवाददाता

कोरोना काल में हुए लॉकडाउन से उपजे सामाजिक आपातकाल पर आधारित बहु प्रतीक्षित पुस्तक ‘आरोपित एकांत व ‘जान है तो जहान है का विमोचन शुक्रवार को किया गया।

विकास भवन के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में दोनों पुस्तकों के सम्पादक अमित राजपूत की उपस्थिति में डीएम संजीव सिंह, सीडीओ सत्य प्रकाश, एसपी सतपाल अंतिल ने पुस्तकों का विमोचन किया। इस दौरा प्रख्यात कवि व लेखक श्लेष गौतम भी उपस्थित रहे। बताया गया कि जान है तो जहान पुस्तक में जिले के विभिन्न उम्र और पेशेवरों द्वारा भेजी गई पद्य रचनाओं का संकलन है, तो वहीं पुस्तक आरोपित एकांत में जनपदवासियों के सजीव संस्मरणों का संग्रह किया गया है। इन दोनों पुस्तकों का संकलन और संपादन भारतीय जनसंचार संस्थान, नई दिल्ली से प्रशिक्षित 2014-15 बैच के पत्रकार लेखक व स्तम्भकार अमित राजपूत ने किया है। अमित राजपूत जनपद के खागा कस्बे के नई बाज़ार मोहल्ले के रहने वाले हैं। कार्यक्रम में तमाम गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें